भारत में क्रांति लाने जा रहा है vivo जो मिडिल क्लास के लगो के लिए Vivo Pad 5 Pro को करने जा रहा है लॉन्च

अगर हम लोग vivo कंपनी की बात करे, तो यह एक अपना एक नये टेबलेट को भारतीय में लॉन्च करने जा रहा है | जिसका नाम Vivo Pad 5 Pro रखा गया है | इस टेबलेट को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसमें हम लोगो को काफी सारी नये चीजे मिलने वाली है |

अगर हम लोग vivo कंपनी की बात करे तो यह कंपनी अपना कोई सा भी फ़ोन यह टेबलेट जा बाजार में लॉन्च करती है , तो उस फ़ोन यह टेबलेट को लोग काफी अधिक मात्रा में पसंद करते है | जिससे हम लोगो को यह पता चल रहा है कि उस फ़ोन यह टेबलेट को कोम्पनी काफी अच्छे से बनाई है |

इस टेबलेट के कुछ फोटो और विडियो को जब सोसल मीडिया पर पोस्ट किया गया तो हम लोगो को पता चला की vivo अपना एक और नया टेबलेट को लॉन्च करने वाली है | लेकिन इस कंपनी के कस्टमर्स यह जानने के लिए परेसान हो गए की इस टेबलेट को कब लॉन्च किया जायेगा और इसकी Price क्या होगी |आइये अब मैं आप लोगो को इसके बारे में निचे अच्छी तरह से बताता हु कि इसका स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या होगे |

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का स्पेसिफिकेशन :

अब हम लोग इस टेबलेट में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस टेबलेट में हम लोगो को बहुत सारी नये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाली है | जो इस टेबलेट को पॉवरफुल तथा बेहतरीन बनती है |

ऐसे में आप लोग कोई नया टेबलेट को लेने वाले है , तो आप लोग एक बार इस टेबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देख सकते है | जिससे की आप को कोई नया टेबलेट लेने में असानी हो |

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का वेट और थिकनेस :

हम अब Vivo Pad 5 Pro टेबलेट में मिलने वाले वेट और थिकनेस की बात करे तो इस टेबलेट के लीक हुई बातो के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि इसका वेट लगभग 585 ग्राम और वाही इसके साथ में मिलने वाले थिकनेस की बात करे तो थिकनेस लगभग 6.6 मिमी दिया जा रहा है | जो इस टेबलेट के लिए काफी बडिया है |

यह भी पढ़े :

बाजार में धूम मचा रही है Samsung Galaxy Tab S9 Ultra टेबलेट बड़ी बैटरी और खतरनाक कैमरा मिल रही है, अच्छे बजट में

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का कलर और IPरेटिंग :

हम लोगो को इस टेबलेट को ज्यादा दिन तक चलाने के लिए इसमें इसमें हमे एक अच्छे IPरेटिंग की जरूरत होती है | ऐसे में हम इस टेबलेट में मिलने वाले IPरेटिंग की बात करे तो इसमें हम लोगो को कोई भी IPरेटिंग नहीं प्राप्त है | जिसको देखते हुए हम यह कह सकते है कि यह टेबलेट जल या धूल से सुरक्षा नहीं है |

अब हम लोग Vivo Pad 5 Pro टेबलेट की सुन्दरता की बात करे तो इस टेबलेट में हम लोगो को कंपनी की तरफ से ब्लू , ग्रे, पिंक और वॉयलेट यह चार कलर को दिया गया है | जो की इस टेबलेट के आकर्षित और शुन्दर बनाते है |

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का डिस्प्ले :

हमे Vivo Pad 5 Pro टेबलेट को चलाने के लिए इसमें एक शानदार डिस्प्ले को दिया गया है | यदि हम लोग इसके डिस्प्ले की बात करले तो इसमें हम लोगो को 13.1 इंच का IPS LCD पैनल और 2064 x 3096 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस तथा इन सभी के साथ में 144Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10 का सपोर्ट को भी दिया गया है | जिसको देखते हुए हम यह कह सकते है कि इस टेबलेट का डिस्प्ले काफी स्मूद होने वाला है |

यह भी पढ़े :

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro अपने प्रीमियम फीचर्स के साथ होने जा रहा है लॉन्च , जाने Price

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का परफॉर्मेंस और प्रोसेसर :

यदि हम लोगो को इस टेबलेट को ज्यादा फ़ास्ट तरीका से चलाने के लिए इसमें मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसके लीक हुए बतोको देखते हुए हम लोग यह कह सकते है कि इसमें हम लोगो को MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट का प्रोसेसर को दिया गया है | जो इसके लिए काफी अच्छा है और जो भी लोग गेमिंग करना चाहते है , उन लोगो के लिए यह टेबलेट एकदम बडिया होगा |

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का कैमरा सेटअप :

हम अब बात करे Vivo Pad 5 Pro टेबलेट में मिलने वाले कैमरा की तो इसमें जो भी लोग फोटो खीचने के सोखिने है , उन लोगो के लिए इसमें डुअल कैमरा का सेटअप दिया गया है | इस टेबलेट का मुख्य कैमरा 50MP का और सेकेंडरी कैमरा 2 MP का दिया गया है |

अब हम लोग इसमें मिलने वाले फ्रंट कैमरा की बात करे तो इस टेबलेट में हम लोगो को 16 MP का फ्रंट कैमरा को दिया गया है | जो 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है |

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का बैटरी और चार्जिंग :

हम लोगो को Vivo Pad 5 Pro टेबलेट को लम्बे समय तक चलाने के लिए इसमें एक अच्छे बैटरी का होना बहुत ही जरूरी है | ऐसे में हम बात करले इसमें मिलने वाले बैटरी की तो इसमें हम लोगो को 12,500mAh बड़ी बैटरी और इसको चार्ज करने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तथा इसके साथ ही में 5W का रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट को दिया गया है | जो लगभग इस टेबलेट को 1.5 घंटे में 0% से 100% तक चार्ज कर देता है |

यह भी पढ़े :

Lenovo के धासु लुक में मिल रहा है Lenovo Idea Tab Pro जिसमे 10,200mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है |

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का RAM और Storage :

इस टेबलेट में हम लोगो को अपने डाटा को सेव रखने के लिए इसमें एक अच्छे RAM और Storage का होना बहुत ही जरूरी है | ऐसे में हम लोग Vivo Pad 5 Pro टेबलेट में मिलने वाले RAM और Storage की बात करे तो इस टेबलेट को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह टेबलेट तीन वेरिएंट्स के साथ पेस किया जायेगा |

  • 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 16GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का Price in India :

यदि अब हम लोग Vivo Pad 5 Pro टेबलेट के Price की बात करे तो इस टेबलेट को लेकर लीक हुई बातो के अनुसार यह कहा जा रहा है कि Vivo के इस टेबलेट का Price India में लगभग ₹30,000 रुपये के अंदर देखा जा सकता है | जो एक काफी बेहतरीन टेबलेट होने वाला है |

Vivo Pad 5 Pro टेबलेट का Launch Date in India :

अगर हम लोग Vivo Pad 5 Pro टेबलेट के Launch Date in India की बात करे तो इस टेबलेट को लेकर यह कहा जा रहा है कि India में अभी इसके Launch Date की बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है | लेकिन विभिन्न प्रकार के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि इस टेबलेट को India में लगभग दिसंबर के महीने तक पेस किया जा सकता है |

Leave a comment