Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro अपने प्रीमियम फीचर्स के साथ होने जा रहा है लॉन्च , जाने Price

हम लोग Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट की बात करे तो इस टेबलेट को लेकर हम लोग यह कहा सकते है कि इस टेबलेट को बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जाने वाला है और इस टेबलेट में हमे बहुत सारी नये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जाने की उमीद जताई जा रही है |

इस टेबलेट को लेकर जब से सोसल मीडिया पर न्यूज़ निकल कर आ रही है | टैब से ही इस कंपनी के कस्टमर्स यह जानने के लिए परेसान हो गए है कि इस टेबलेट को भारत में कब लॉन्च किया जायेगा और इसकी Price क्या होगी |

लेकिन इस टेबलेट को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह टेबलेट जब भारतीय बाजारों में आएगी तो यह टेबलेट अपने हुनर और प्रोसेसर तथा लम्बी चने वाली बैटरी के दम पर पुरे बाजार में अपना नाम बनाने वाली है | आइये अब हम लोग इस टेबलेट के बारे में निचे अच्छे से जाने की इसमें हम लोगो के लिए क्या – क्या दिया गया है |

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट का स्पेसिफिकेशन :

हम लोग अगर भारत में लॉन्च होने वाली Samsung के इस टेबलेट के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस टेबलेट को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसके अंदर हम लोगो को बहुत सारी नीर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलने वाली है | जो इस टेबलेट को बेहतरीन और पॉवरफुल बनती है |

ऐसे में आप कोई नया टेबलेट को लेने की सोच रहे है | तो आप एक बार Samsung के इस टेबलेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स तथा Price को देख लिगियेगा | जिससे की आपको नया टेबलेट को लेने में असानी हो |

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट का वेट और थिकनेस :

हम लोग Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट के वेट और थिकनेस की बात करे तो इस टेबलेट को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस टेबलेट का वेट लगभग 431 ग्राम और वाही पर इसके साथ में ही हम इसकी थिकनेस की बात करे तो इस टेबलेट का थिकनेस लगभग 10.2 मिमी दिकने को मिल सकता है |

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट का कलर और IPरेटिंग :

अगर हम लोग खुबसुरती यानि इसकी कलर की बात करे तो इसमें हम लोगो को केवल एक ही ग्रीन का कलर को दिया गया है | जो इस टेबलेट के सुन्दरता को बदता है | जिससे की लोग देख कर इस टेबलेट को पसंद करते है |

अब हम इस टेबलेट में मिलने वाले IPरेटिंग की बात करे तो इसमें हम लोगो को IP68 का रेटिंग को दिया गया है | जो की इस टेबलेट को पानी और धुल के कर्ण से बचाता है और इस टेबलेट का उपयोग ज्यादा दिनों तक कर सकते है |

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट का डिस्प्ले :

हम लोगो को इस टेबलेट को चलाने के लिए बहुत हु अच्छा डिस्प्ले को दिया गया है | यदि हम इसके डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हम लोगो को 10.1 इंच का TFT LCD डिस्प्ले और 1920 x 1200 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और ग्लास प्रोटेक्शन की बात करे तो Corning Gorilla Glass 5 को दिया गया है |

इस टेबलेट के रिफ्रेश रेट की बात करे तो इसमें हम लोगो को 120Hz रिफ्रेश रेट इस टेबलेट के डिस्प्ले में दिया गया है | जो की इस टेबलेट को काफी अच्छा बनता है |

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट का प्रोसेसर :

हम लोगो को Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट को अच्छे तरीका से चलाने के लिए इसमें एक अच्छे प्रोसेसर का होना बहुत ही जरूरी है | ऐसे में हम लोग इस टेबलेट में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हम लोगो को Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट का प्रोसेसर को दिया जाने वाला है |

जो की एक बहित ही अच्छा प्रोसेसर माना जाता है | इसमें हम लोगो को हीटिंग बहुत ही कम दिखने को मिलने वाली है और इस प्रोसेसर में हम गेमिंग भी कर सकते है |

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट का कैमरा सेटअप :

हम लोगों को Samsung के इस टेबलेट के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए 12MP का रियल कैमरा वो भो LED फ्लैश लाइट के साथ जो 4K के साथ 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकती है और इसके साथ ही में हम इसमें मिलने वाले सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें हम लोगो को सेल्फी लेने के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा को दिया गया है |

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट का बैटरी और चार्जिंग :

हमे इस टेबलेट को ज्यादा लम्बे समय तक चलाने के लिए इसमें अच्छी बैटरी का होना बहुत ही जरूरी है | ऐसे में हम लोग यदि Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट के बैटरी की बात करे तो इसमें हम लोगो को 4,900mAh बैटरी को दिया गया है तथा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए हमे 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी दिया गया है | जिसों हम एक बार चार्ज कर ले तो लम्बे समय तक चला सकते है |

Read More :

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट का RAM और Storage :

हम लोगो को भारत में लॉन्च होने वाले Samsung के इस टेबलेट में अपने डाटा को अच्छे से सेव रखने के लिए एक अच्छे RAM और Storage की जरूरत होती है | ऐसे में हम लोग इस टेबलेट में मिलने वाले RAM और Storage की बात करे तो इसमें हम लोगो को दो वेरिएंट दिए जाने की उमीद जताई जा रही है |

  • 6GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • 8GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro Price in India :

अगर हम लोग Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट के Price in India की बात करे तो इस टेबलेट को लेकर सोसल मीडिया पर कुछ लीक सामने आरही है कि इस टेबलेट के हर वेरिएंट का Price India में अलग – अलग होने वाला है | ऐसे में हम यदि इस टेबलेट के Price की बात करे तो इस टेबलेट का Price लगभग ₹54,999 होने की उमीद जताई जा रही है |

Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro का Launch Date in India :

हम लोग Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro टेबलेट के Launch Date की बात करे तो इस टेबलेट को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस टेबलेट को India में लगभग जून 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है | ऐसे आप कोई नया टेबलेट लेना चाहते है, तो आप के लिए Samsung Galaxy Tab Active 5 Pro एकदम बेहतरीन टेबलेट है |

Leave a comment