5,000mAh की बैटरी और 6.7 इंच का AMOLRD डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy M56 स्मार्टफ़ोन भारत में होने जा रहा है लॉन्च, जाने Price और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M56 स्मार्टफ़ोन भारत में 17 अप्रैल 2025 को होगा लॉन्च इस फ़ोन को हम लोग इस फ़ोन को Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म पर से भी खरीद सकते है | इसमें हम लोगो को 5,000mAh की बैटरी और 6.7 इंच का AMOLRD डिस्प्ले तथा ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है |

Samsung जो स्मार्टफ़ोन की दुनिया में एक बहुत ही बड़ा नाम बन चूका है | यह कंपनी अभी बीते कुछ दिनों में ही अपने M सीरीज के अंदर कई सारे फ़ोन को लॉन्च किये है | जिसमे Samsung Galaxy M06 5G और Samsung Galaxy M16 5G जैसे बड़े फ़ोन सामिल थे | लेकिन Samsung ने अब M सीरीज के अंदर एक और नये फ़ोन को बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रहा है | जिसका नाम Samsung Galaxy M56 रखा गया है |

Samsung Galaxy M56 फ़ोन के लीक हुई फोटो, विडियो तथा कुछ न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में हम लोगो को काफी सारी नये स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलने वाले है | इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह फ़ोन अपने तगड़े बैटरी , शानदार कैमरा और लगवाब प्रोसेसर के करण मार्केट में तहलका मचा देगी |

आइये अब हम आप लोगो को लोग इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स तथा Price के बारे में आप लोगो को निचे अच्छे से बताते है |

हाईलाइट :

  • इस फ़ोन में Exynos 1480 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है |
  • इस फ़ोन में हम लोगो को तीन वेरिएंट्स दिए गए है |
  • इस फ़ोन को 17 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जायेगा |
  • इस फ़ोन को Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म पर लॉन्च किया जायेगा |

Samsung Galaxy M56 फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :

यदि हम लोग Samsung Galaxy M56 फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बारे में बात करे तो इस फ़ोन के लीक हुई बातो से यह कहा जा सकता है कि इस फ़ोन में हमे काफी सारी नये चीजे देखने को मिलने वाली है | ऐसे में यदि आप लोग कोई नया नप.होने को लेना चाहते हो तो आप एक बार इस फ़ोन होने के स्पेसिफिकेशन और Price के बारे में देखले |

वेट और थिकनेस :

हम यदि इस फ़ोन के वेट और थिकनेस की बात करे तो इस फ़ोन के लीक हुई बातो को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का वेट लगभग 180 ग्राम और थिकनेस की बात करे तो थिकनेस लगभग 7.2MM हम लोगो को देखने को मिल सकती है | जोसको देखते हुए हम यह कह सकते है कि इस फ़ोन का वेट अन्य फ़ोनों की तुलना में हल्का होगा |

कलर और IPरेटिंग :

हम अगर इस फ़ोन इस फ़ोन के मिलने वाले IPरेटिंग की बात करे जो इस फ़ोन को पानी और धुल से बचाता है तो कंपनी की तरफ से अभी इस फ़ोन के IPरेटिंग के बारे में कुछ नहीं बताया गया है | लेकिन इसमें मिलने वाले कलर की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को ब्लू और ओलिव और ग्रेफाइट यह तीन कलर इस फ़ोन को खुबसूरत और शानदार बनाते है | जो हमे इस फ़ोन में मिलने वाले है |

डिज़ाइन और डिस्प्ले :

यदि हम Samsung Galaxy M56 फ़ोन में मिलने वाले डिज़ाइन की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को बैक साइड में उपर की तरफ ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है और वाही बिच में Samsung का ब्रांडिंग देखने को मिल रहा है | अब सामने की बात करे तो इसमें उपर की तरफ बिच में एक कैमरा मिलने वाला है |

अब हम इसमें मिलने वाले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हम लोगो को 6.7 इंच FHD+ का AMOLED डिस्प्ले और 2340×1080 का पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन हमे दिया जा रहा है | इसके साथ ही में हमे 385ppi की डेंसिटी और 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया जा रहा है और सभी के साथ में हमे 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट दिया जा रहा है |

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर :

यदि हम इस फ़ोन को अच्छे से चलाने की बात करे तो हम इस फ़ोन में यह देखते है कि इसमें हमे कौन सा प्रोसेसर दिया गया है | ऐसे में हम इस फ़ोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हम लोगो को Samsung की तरफ से Exynos 1480 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है | जो एक काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है | जिसमे हम गेमिंग भी कर सकते है |

कैमरा सेटअप :

हम लोगो को Samsung Galaxy M56 फ़ोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है | जो भी लोग फोटो खीचने के सौखीन है उन लोगो के लिए इसमें मेन सेंसर 50MP OIS सपोर्ट के साथ और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है |

अब हम इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें हम लोगो को सेल्फी खीचने के लिए और रील्स बनाने के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है |

बैटरी और चार्जिंग :

हमे इस फ़ोन को जेड लम्बे समय तक चलाने के लिए इस फ़ोन के बैटरी का अच्छा होना बेहद जरूरी है | ऐसे में हम लोग Samsung Galaxy M56 फ़ोन की बैटरी की बात करे तो हम लोगो को इसमें 5,000mAh की बैटरी और 45W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है |

जो इस फ़ोन को पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 1hr का समय लगा सकती है | लेकिन एक बार चार्ज हो जाने के बाद हम इसको पुरे दिन चला सकते है |

RAM और Storage :

हमे अपने डाटा को अच्छे से बचा कर रखने के लिए इस फ़ोन के RAM और Storage की बात करे तो इस फ़ोन लीक हुई बातो से यह पता चला है कि इसमें हम लोगो को तीन वेरिएंट्स दिए जाने की उमीद जताई जा रही है |

  • 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज

Price in India और उपलब्धता :

यदि हम Samsung Galaxy M56 फ़ोन के Price की बात करे तो इस फ़ोन के कुछ लिक्स के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का Price India में लगभग ₹25,000 से रुपये से लेकर ₹30,000 रुपये याक के बिच होने की उमीद जताई जा रही रही है |

यदि आप इस फ़ोन को लेने की सोच रहे है | तो आप इस फ़ोन को Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म पर से भी खरीद सकते है | इस फ़ोन को Flipkart पर लॉन्च किया गया है |

Read More :

Launch Date in India :

Samsung Galaxy M56 फ़ोन के Launch Date की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर कंपनी की तरफ से अधिकारी तौर पर बता दिया गया है कि इस फ़ोन को India में 17 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जायेगा |

ताड़ी आप लोग कोई नया फ़ोन को खरीदने वाले है तो आप लोगो के लिए Samsung का यह नया स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy M56 एकदम अच्छा होगा |

 

Leave a comment