Samsung Galaxy A26 Launch Date को लेकर खबरे यह सामने आ रही है कि इस स्मार्टफ़ोन को बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिक्क हुई बातो से यह पता चला है कि इस फ़ोन को मार्च महीने के अंत तक भारतीय बाजारों में पेस किया जा सकता है |
इस फ़ोन के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह फ़ोन हम लोगो को बहुत ही पॉवरफुल और अच्छा देखने को मिल सकता है Samsung फ़ोन के कस्टमर्स यह जानने के लिए परेसान है कि Samsung इस स्मार्टफ़ोन को कब और इस फ़ोन की Price क्या होगा और इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन क्या होगा |
अब हम इस फ़ोन के कुछ लिक्क हुई बातो को देखते हुए यह कह सकते है कि इस फ़ोन में हम लोगो को Samsung Exynos का प्रोसेसर और 50 MP का कैमरा इस फ़ोन में हमे देखने को मिल सकता है ऐसे में हम लोगो को इस फ़ोन में कई और फीचर्स हम लोगो को इस फोमे में दिए गए है आइये अब हम लोग इस फ़ोन के बारे में निचे अच्छे से जाने |
Samsung Galaxy A26 फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :
Samsung Galaxy M16 स्मार्टफ़ोन के साथ लॉन्च होने वाले इस फ़ोन में हम लोगो को बहुत सारी खुबिया देखने को मिल सकती है ऐसे में यदि आप लोग इस महीने में कोई स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते है
तो आप लोग एक बार जरुर इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और Price को देखे Samsung ने इस फ़ोन के अंदर अपने कस्टमर्स के लिए Samsung Exynos का प्रोसेसर और 50 MP का कैमरा देखने को मिलेगा जो निचे आप लोगो को एक टेबल फॉर्म में दिखाया जा रहा है
Feature
Details
Android Version
Android v15
Thickness
7.7 mm (Slim)
Weight
200 g (Heavy)
Fingerprint Sensor
Side Fingerprint Sensor
Display
6.7 inch, Super AMOLED Screen
Resolution
1080 x 2340 pixels
Pixel Density
385 ppi
Glass Protection
Corning Gorilla Glass Victus+
Refresh Rate
120 Hz
Display Type
Water Drop Notch Display
Rear Camera
50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording
4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera
13 MP Front Camera
Chipset
Samsung Exynos 1380
Processor
2.4 GHz, Octa Core Processor
RAM
6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory
128 GB
Memory Card
Hybrid, up to 1 TB
Connectivity
4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery
5000 mAh
Charging
25W Fast Charging
Samsung Galaxy A26 फ़ोन का डिस्प्ले :
अब हम इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले और 1080 x 2340 का Pixels का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 385ppi की डेंसिटी और इसके साथ ही में 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है इसको देख कर हम यह कह सकते है कि इस फ़ोन का डिस्प्ले काफी अच्छा हम लोगो को मिल सकता है |
Samsung Galaxy A26 फ़ोन का कैमरा :
अगर अब हम Samsung Galaxy A26 फ़ोन की कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन के अंदर हमे बैक साइड में तीन कैमरा मिलेगा इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP और अल्ट्रा-वाइड कैमरा 8 MP और मैक्रो कैमरा 2 MP इसी के साथ हमे इस फ़ोन में 13 MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है जो इस फ़ोन के लिए काफी अच्छा हो सकता है |
Samsung Galaxy A26 फ़ोन का प्रोसेसर :
यदि अब हम Samsung Galaxy A26 फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन के अंदर हम लोगों को Samsung Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिल सकता है और इस फ़ोन के चिपसेट को देखते हुए यह कह सकते है कि इस फ़ोन को चलाने पर यह फ़ोन गर्म नहीं होगा जिसमे हम अराम से गेमिंग कर सकते है |
Samsung Galaxy A26 फ़ोन का RAM और storage :
अब हमे Samsung Galaxy A26 फ़ोन को बेहतर तरीके से चलाने के लिए अपने फ़ोन के मेमोरी में डाटा को सेव रखने के लिए पॉवरफुल RAM और storage को होना बहुत जरूरी है ऐसे में Samsung अपने कस्टमर्स को Samsung Galaxy A26 फ़ोन में 6GB RAM और 128GB storage प्रदान कर रहा है |
Samsung Galaxy A26 फ़ोन का बैटरी :
अगर अब हम लोग Samsung Galaxy A26 फ़ोन के सबसे महत्पूर्ण चीज बैटरी को देखे तो हमे इस फ़ोन के लिए 5000mAh और 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए दिया गया है जो इस फ़ोन को और भी बेहतर बनाता है |
Samsung Galaxy A26 फ़ोन का कलर और IPरेटिंग :
अब हम Samsung Galaxy A26 फ़ोन के कलर की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में काला, पीला, नीला और एक हल्का नीला कलर दिया जा सकता है और इस फ़ोन के IPरेटिंग की बात करे तो इसमें हम लोगो को IP67 रेटिंग दिया गया है जो इस फ़ोन को धूल और पानी से सुरक्षित रखता है इस फ़ोन के बारे में यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को फ़ोन 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रखा जाये यब भी यह फ़ोन सुरक्षित रहेगा |
Samsung Galaxy A26 फ़ोन का वेट और थिकनेस :
अब हम Samsung Galaxy A26 फ़ोन के वेट और थिकनेस की बात करे तो इस फ़ोन का वेट लगभग 200 ग्राम और इस फ़ोन का थिकनेस लगभग 7.7 mm देखने को मिल सकता है |
Samsung Galaxy A26 फ़ोन का Price in India :
अगर अब हम इस फ़ोन के Price की बात करे तो कुछ लिक्क हुई बातो से यह पता चल रहा है कि Samsung अपने आने वाले नया फ़ोन Samsung Galaxy A26 का 6GB RAM और 128GB storage वाले फ़ोन की Price India में लगभग 25,000 रुपये से लेकर 30,000 रूपये तक हो सकता है |
अगर कोई अच्छा फ़ोन लॉन्च होने वाला होता है तो यूजर उस फ़ोन का इंतजार कर रहे होते है कि कोई अच्छा फ़ोन कब लॉन्च हो रहा है ऐसे में Samsung एक अपना फ़ोन Samsung Galaxy A26 को Launch करने जा रहा है जिसका स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लिक्क नहीं हुआ है |
लेकिन यह फ़ोन भारतीय बाजारों में कब लॉन्च होगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते है लेकिन कुछ न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि इस फ़ोन को India में बहुत ही जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा |
निष्कर्ष :
Samsung Galaxy A26 स्मार्टफोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसमें बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी जिया जा रहा है साथ ही, इस फ़ोन के कैमरा सेटअप और RAM और स्टोरेज इस फ़ोन को और भी बेहतरीन बना रहे है हालांकि, अभी तक Samsung Galaxy A26 को लेकर इसके लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है लेकिन यह अनुमान लगाया गया है कि इस फ़ोन को मार्च महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकय है |