Realme Neo 7 SE स्मार्टफ़ोन बहुत दिनों से ही यह फ़ोन चर्चा में है इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि फ़ोन को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है क्योकि इस फ़ोन का पूरा दितियल लॉन्च से पहले ही लिक्क हो चुकी है और यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में हम लोगो को बहुत ही तगड़ा स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स देखने को मिलेगा |
हालाकि इस फ़ोन को चीन में अभी 25 फरवरी 2025 को लॉन्च किया गया है लेकिन यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को बहुत ही जल्द India में भी लॉन्च किया जायेगा ऐसे में इस फ़ोन के कस्टमर्स यह जानने के लिए परेसान है कि इस फ़ोन का Price और इस फ़ोन को India में कब लॉन्च किया जायेगा |
अब हम इस फ़ोन के बारे में यह कह सकते है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिक्क हुई बातो से यह पता चला है की इस फ़ोन के अंदर हम लोगो को 7000mAh की बैटरी और साथ ही में 50MP का मुख्य कैमरा देखने को मिल सकता है आइये अब हम लोग इस फ़ोन के बारे में निचे अच्छे से जाने |
Realme Neo 7 SE फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :

हम लोगो को Realme Neo 7 SE स्मार्टफ़ोन के अंदर बहुत सारी खुबिया देखने को मिल सकती है ऐसे में यदि आप लोग कोई नया फ़ोन लेने को सोच रहे है तो आप लोग एक बार इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन और Price को जरुर देखले क्योकि इस फ़ोन में हम लोगो को 7000mAh की बैटरी और साथ ही में 50MP का मुख्य कैमरा देखने को मिल सकता है और इसके साथ ही में 5G जैसे फीचर भी मिल रही है | जो निचे आप लोगो को एक टेबल फॉर्म में दिया गया है |
Realme Neo 7 SE फ़ोन का डिस्प्ले :
Specification | Details |
Android Version | v15 |
Thickness | 8.6 mm (Thick) |
Weight | 212 g (Heavy) |
Fingerprint Sensor | In-Display |
Display Size | 6.78 inch, OLED Screen (Large) |
Resolution | 1264 x 2780 pixels |
Pixel Density | 450 ppi (Good) |
HDR Support | Yes |
Brightness | 1600 nits (HBM), 6000 nits (peak) |
Glass Protection | Crystal Armor Glass |
Refresh Rate | 120 Hz (Best) |
Display Type | Punch Hole Display |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP Dual with OIS (Average) |
Video Recording | 4K @ 60 fps UHD |
Front Camera | 16 MP (Average) |
Chipset | Mediatek Dimensity 8400 Max |
Processor | 3.25 GHz, Octa Core (Fast) |
RAM | 8GB/12GB /16GB/24GB (Average) |
Expandable Storage | 128GB/256GB/512GB/1TB(Average)Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C, IR Blaster |
Battery Capacity | 7000 mAh (Large) |
Fast Charging | 80W Fast Charging |
Reverse Charging | Yes |
यदि अब हम लोग Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन और 1264 x 2780 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट और 450ppi की डेंसिटी मिलती है जो इस फ़ोन को और भी बेहतरीन बना देती है |
Realme Neo 7 SE फ़ोन का कैमरा :

इस समय कोई भी आदमी कैसा भी फ़ोन खरीदता है लेकिन वह सबसे पहले यह देख रहा है कि उस फ़ोन का कैमरा कैसा है ऐसे में यदि अब हम लोग Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे |
तो हमे इस फ़ोन के बैक साइड में प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX882 सेंसर के साथ और अल्ट्रा-वाइड कैमरा 8MP का और इसके साथ ही में 16MP सेल्फी कैमरा हम लोगो को देखने को मिल सकता है |
Realme Neo 7 SE फ़ोन का प्रोसेसर :
यदि अब हम Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8400 Max प्रोसेसर दिया गया है यह प्रोसेसर एक बहुत ही सक्षम और उच्च-प्रदर्शन वाला प्रोसेसर है जो खासतौर पर स्मार्टफोन में गेमिंग लिए डिज़ाइन किया गया है |
Realme Neo 7 SE फ़ोन का RAM और storage :
एक अच्छे को बेहतरीन तरीका से चलाने के लिए और मेमोरी में डाटा को सेव रखने के लिए पॉवरफुल RAM और storage को होना बहुत जरूरी है ऐसे में यदि हम Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन के RAM और storage की बात करे तो हमे इस फ़ोन में हम लोगो को बहुत सारे वेरिएंट्स में उपलब्ध 8GB /12GB /16GB/24GB RAM और 128GB/256GB/512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है |
Realme Neo 7 SE फ़ोन का बैटरी :
बेहतर फ़ोन के लिए बेहतर बैटरी का होना बहुत जरूरी है इसी लिए यदि हम लोग Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन के बैटरी की बात करे तो हमे इस फ़ोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यह बैटरी इस फ़ोन को लगभग 30-40 मिनट में ही इस फ़ोन को पूरी तरह से चार्ज कर देगी |
Realme Neo 7 SE फ़ोन का कलर और IPरेटिंग :
अगर अब हम Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन के कलर की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में Aurora Blue, Cosmic Blackऔर Sunset Gold रंग दिया जा सकता है और इस फ़ोन के IPरेटिंग की बात करे तो इसमें हम लोगो को IP68 रेटिंग दिया जा सकता है |
जो इस फ़ोन को धूल और पानी से सुरक्षित रखता है और इस फ़ोन के बारे में यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को फ़ोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रखा जाये तब भी यह फ़ोन सुरक्षित रहेगा |
Realme Neo 7 SE फ़ोन का वेट और थिकनेस :
अगर अब हम Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन के वेट और थिकनेस की बात करे तो इस फ़ोन का वेट लगभग 212 ग्राम और इस फ़ोन का थिकनेस लगभग 8.6mm देखने को मिल सकता है जो इस फ़ोन के लिए एकदम अच्छा हो सकता है |
Realme Neo 7 SE फ़ोन का Price in India :
अगर अब हम इस फ़ोन के Price की बात करे तो कुछ लिक्क हुई बातो से यह पता चल रहा है कि Realme अपने आने वाले नया फ़ोन Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन के अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए अलग-अलग Price रखा है |
- 8GB RAM + 128GBस्टोरेज लगभग ₹22,000
- 12GB RAM + 256GB स्टोरेज लगभग ₹22,890
- 16GB RAM + 512GB स्टोरेज लगभग ₹26,490
- 24GB RAM + 1TB स्टोरेज लगभग ₹29,990
Realme Neo 7 SE Launch Date in India :
अगर कोई अच्छा फ़ोन लॉन्च होने वाला होता है तो यूजर उस फ़ोन का इंतजार कर रहे होते है कि कोई अच्छा फ़ोन कब लॉन्च हो रहा है ऐसे में Realme एक अपना नया फ़ोन Realme Neo 7 SE को Launch करने जा रहा है जिसका स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लिक्क हो चूका है लेकिन यह फ़ोन भारतीय बाजारों में मार्च के महीने में लॉन्च हो सकता है |
निष्कर्ष :
Realme Neo 7 SE एक बहुत ही अच्छा स्मार्टफोन है जो अपनी बेहतर डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर को लेकर अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करता है और इस फ़ोन के अंदर हम लोगो को 7000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैऔर इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8400 Max का शानदार प्रोसेसर तथा और अलग-अलग प्रकार की चीजे देखने को मिल सकती है |
ऐसे में यदि आप एक स्मार्टफोन चाहते हैं तो Realme Neo 7 SE आपके लिए एक बेहतरीन स्मार्टफ़ोन साबित हो सकता है और मुझे यह उम्मीद है कि यह फोन आप लोगो को पसंद आई होगी |