Oppo Find X8s स्मार्टफ़ोन बहुत ही जल्द भारत में दमदार कैमरा और शानदार बैटरी के साथ होगा लॉन्च जाने फ़ोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Oppo Find X8s स्मार्टफ़ोन के लॉन्च डेट और Price की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इस फ़ोन में हम लोगो को बहुत सारी नये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते है और यह फोंर एक मिड रेंज का फ़ोन होने वाला है |

दोस्तों, यदि हम Oppo Find X8s स्मार्टफ़ोन की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर काफी दिनों से ही लिक्स सामने आ रही थी कि Oppo अपने Oppo Find X8 सीरीज के अंदर कोई फ़ोन को लॉन्च करने वाला है ऐसे में हम लोगो को यह पता चला है कि Oppo अपने Oppo Find X8 सीरीज के अंदर तीन फ़ोन को लॉन्च करने वाला है, पहला Oppo Find X8s दूसरा Oppo Find X8s Plus और तीसरा Oppo Find X8s Ultra इन तीनो फ़ोनों को यह अपने Oppo Find X8 सीरीज के अंदर ही लॉन्च करने वाला है |

ऐसे में यदि अब हम Oppo Find X8s स्मार्टफ़ोन के लीक हुई बातो की बात करे तो इस फ़ोन में हमे 5,700mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ और 5G जैसे कनेक्टिविटी भी देखने को मिलने वाली है आइये अब हम लोग इस फ़ोन के बारे में निचे अच्छे से जाने |

Oppo Find X8s फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :

आपको बतादे की Oppo Find X8s फ़ोन में हम लोगो को बहुत सारी बदलाव देखने को मिल सकती है ऐसे में यदि हम इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें हम लोगो को 5,700mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, इस फ़ोन के कस्टमर यह जानने के लिए परेसान है कि इस फ़ोन को भारत में कब लॉन्च किया जायेगा और इस फ़ोन की Price क्या होगी |

Oppo Find X8s फ़ोन का वेट और थिकनेस :

Oppo Find X8s फ़ोन के लीक हुई बातो से यह पता चल रहा है कि इस फ़ोन का वेट लगभग 193 ग्राम और इस फ़ोन के थिकनेस की बात करे तो 7.9MM का थिकनेस हमे इस फ़ोन में देखने को मिलने वाला है इसको देखते हुई हम यह कह सकते है कि इस फ़ोन का वेट काफी हल्का दिया गया है |

Oppo Find X8s फ़ोन का कलर और IPरेटिंग :

अब हम लोग इस फ़ोन के कलर और IPरेटिंग की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को वाइट, ब्लू , ब्लैक और पिंक यह चार कलर देखने को मिलने वाले है और अब इस फ़ोन के IPरेटिंग की बात करे तो हमे IP69 की रेटिंग दिया जा रहा है जो इस फ़ोन को धुल और पानी से सुरक्षा करता है |

Oppo Find X8s फ़ोन का डिस्प्ले :

2025 में लॉन्च होने वाले इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में हमे 6.3 इंच का 1.5K का AMOLED डिस्प्ले और 2760×1256 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 460ppi की डेंसिटी और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz की रिफ्रेश रेट और इसके साथ ही में HDR10+ का सपोर्ट हेखने को मिलने वाले है, जो इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता है |

Oppo Find X8s फ़ोन का प्रोसेसर :

अब हम लोग Oppo Find X8s फ़ोन की प्रोसेसर की बात करे तो इसके प्रोसेसर को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में हमे MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट का प्रोसेसर मिलने वाला हैऔर यह प्रोसेसर एक बेहतरीन प्रोसेसर माना जाता है जिसमे हम आराम से गेमिंग कर सकते है |

Read more :

Oppo Find X8s फ़ोन का कैमरा :

हमे Oppo Find X8s फ़ोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए मिलने वाले कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में हमे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है ,इसमें हमे 50MP का मेन सेंसर OIS सपोर्ट के साथ और 50MP का टेली फोटो लेंस जो OIS सपोर्ट के साथ 3X तक ऑप्टिकल ज़ूम करेगी और 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हमे इस फ़ोन में मिलने वाले है और इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है |

Oppo Find X8s फ़ोन का बैटरी :

Oppo Find X8s फ़ोन को चार्ज करने के लिए हम इस फ़ोन की बैटरी की बात करे तो हम लोगो को इस फ़ोन में 5,700mAh की बैटरी और 80W की वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जो इस फ़ोन को पूरा चार्ज होने में लगभग 45 मिनट से 1 घंटे का समय भी लग सकता है |

Oppo Find X8s फ़ोन का RAM और storage :

अच्छे कैमरा और अच्छे प्रोसेसर के बाद अब इस फ़ोन के RAM और storage की बात करे तो इस फ़ोन में हमे अपने डाटा को सेव करने के लिए Oppo Find X8s फ़ोन में हमे तीन से चार वेरिएंट्स देखने को मिलने वाले है |

  • 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज
  • 16 RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 16 RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज

Oppo Find X8s फ़ोन का Price in India :

अब हम लोग Oppo Find X8s फ़ोन की Price की बात करे तो इस फ़ोन को तीन से चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया जायेगा और सभी वेरिएंट्स को अलग-अलग Price में लॉन्च किया जायेगा ऐसे में यदि हम Oppo Find X8s फ़ोन की Price की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि इसकी Price लगभग ₹45,000 रुपये से लेकर ₹50,000 रुपये तक हो सकता है |

Oppo Find X8s फ़ोन का Launch Date in India :

अब हम लोग Oppo Find X8s फ़ोन की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है लेकिन इसके कुछ लीक हुई बातो से पता चला रहा है कि इस फ़ोन को भारत में अभी लॉन्च नहीं किया जायेगा लेकिन इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च किया जायेगा |

निष्कर्ष :

Oppo Find X8s स्मार्टफ़ोन एक बहुत ही अच्छा फ़ोन होने वाला है इस फ़ोन में हम लोगो को बहुत सारी खुबिया देखने को मिलने वाली है ऐसे में हम अब इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें हमे 6.3 इंच का 1.5K का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट का प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलने वाला है |

ऐसे में यदि आप लोग कोई नया फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप लोगो के लिए Oppo Find X8s स्मार्टफ़ोन एकदम बेहतरीन होने वाला है और यह फ़ोन एक मिड रेंज का फ़ोन होने वाला है, यदि आप लोगो को मेरी यह लेख अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करे |

Leave a comment