आज मैं आप लोगो को यह बताने वाला हु की Oppo find N5 स्मार्टफोन जिसे पेंशल से भी पतला बनाया गया है और मैं आप लोगो को इसके फीचर और कुछ नया चीजो के बारे में बताऊंगा तो आप लोग इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आप लोगो को सही मोबाइल चुनने का मौका मिल सके |
आगया Oppo का New Phone, Oppo find N5 जिसे फरवरी के महीने में ही लॉन्च किया जायेगा ।
Highlights
- Oppo find N5 स्मार्टफोन को पेंशल से भी पतला बनाया गया है |
- इस फ़ोन का फरवरी के महीने में लॉन्च किया जा सकता है |
- यह फ़ोन एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा |
ओप्पो का यह स्मार्टफोन दुनिया का एक एसा स्मार्टफोन है। जिसे पेंशल से भी पतला बनाया गया है। इस स्मार्टफोन को फरवरी के महीने में चीन में लॉन्च किया जायेगा ।
Oppo का यह फ़ोन एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। जिसको हम फोर्ल्ड कर कते है। और अपने जरुरत के अनुशार उसे खोल कर उपयोग कर सकते है। इस फ़ोन को लॉन्च होने से पहले Pete Lau ने सोशल मीडिया पर Oppo find N5 का फर्स्ट लुक तथा टीजर शेयर कियें ।
Oppo Find N5 के कैमरा :
यदी हम OPPO Find N5 फ़ोन के कैमरा के बारे में बात करे तो इस फ़ोन में तीन बेक कैमरा हो सकता है। और तीनो कैमरा 50MP+50MP+50MP के हो सकते है। तथा इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा 12MP का हो सकता है।
यदि आप फोटो खीचने के सौकीन है तो आप OPPO Find N5 फ़ोन को उपयोग कर सकता है और कई सारी मीडिया रिपोर्ट से यह पता चल रहा है कि इस फ़ोन का कैमरा अन्य फ़ोनों की तुलना में बहुत ही अच्छी हो सकती है|
क्या Oppo Find N5 वाटर प्रूफ है।
कुछ लीक हुए बातो से यह पता लगाया जा सकता है कि Oppo Find N5 में IPX6, IPX8, और IPX9 का उपयोग किया गया है। जिससे की यह फ़ोन अंडरवॉटर फ़ोटोग्राफ़ी भी कर सकता है। अगर यह बात सच होती है,तो जो भी लोग फोटोग्राफी के शोखीन है। उनके लिए यह बहुत अच्छा फ़ीचर होगा।
Oppo Find N5 का प्रोसेसर क्या होगा :
हाला की अभी हमें Oppo Find N5 लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन हम इसके पिछले फ़ोन Oppo Find N4 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर था। अभी तक हम इस को देखता हुये यह कह सकते है,कि Oppo Find N5 में इससे अच्छा प्रोसेस्सर हो सकता है।
Oppo Find N5 के फीचर्स (संभावित) :
Oppo Find N5 से पहले Oppo Find N 2021 में लॉन्च किया गया था। यह फ़ोन oppo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन था । अब हम Oppo find N5 के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस फ़ोन का बैटरी 6,000mAh के साथ आयेगे तथा यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग 80w का हो सकता है। और इस फ़ोन को वायरलेस चार्जिंग 50w का हो सकता है।

इस फ़ोन का इनर स्क्रीन 7.5 का हो सकता है। और इस फ़ोन का आउटसाइड स्क्रीन 6.85 का हो सकता है। यह फ़ोन आम फ़ोनो की मुकाबले बहुत हल्का हो सकता है।
Oppo find N5 फ़ोन का RAM तथा स्टोरेज :
अब हम Oppo find N5 के RAM तथा स्टोरेज की बात करे तो इस फ़ोन में तीन प्रकार के RAM तथा स्टोरेज में से किसी एक का होने की सम्भावना हो सकती है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज,16GB RAM + 512GB स्टोरेज,16GB RAM + 1TB स्टोरेज को कंपनी किसी एक का उपयोग अपने फ़ोन में कर सकती हैं|
Oppo find N5 का वेट तथा कलर :
अगर अब हम Oppo find N5 फ़ोन के वेट की बात करे तो इस फ़ोन का कलर लगभग तीन तरह का हो सकता है पहला सैटिन ब्लैक दूसरा जेड व्हाइट और तीसरा डस्क पर्पल हो सकता है और अगर हम इस फ़ोन के वेट की बात करे तो इस फ़ोन का वेट लगभग 255 ग्राम हो सकता है लेकिन अभी सी बात को कंपनी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है |
Read More: Poco X7 Neo: बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी
Oppo find N5 का कीमत :
अब हम इस के कीमत की बात करे तो Oppo कंपनी की तरफ से अभी इस के कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा गय है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा सकता है कि भारत में इस फ़ोन की कीमत लगभग 1,59,990 हो सकता है।
निष्कर्ष :
मुझे यह उमीद है कि आप लोगो को मेरी यह लेख अच्छी लगी होगी और आप लोगो को Oppo find N5 फ़ोन के कीमत के बारे में जानने मौका मिला होगा और आप लोगो को इस फ़ोन के फीचर्स और भी कई चीजो के बारे में जानने का मौका मिला होगा अगर आप इस कीमत के फ़ोन को खरीदना चाहते है तो यह फ़ोन आप के लिए बहुत अच्छा हो सकता है |