OnePlus 15R बहुत ही जल्द भारत में होने जा रहा है लॉन्च यह फ़ोन भारत में अप्रैल के महीने में लॉन्च हो सकता है इस फ़ोन में हम लोगो को 7,000mAh की बैटरी और 50MP का रियर कैमरा दिया जा रहा है जो इस फ़ोन को और भी शानदार बना रहा है |
OnePlus अपने नया स्मार्टफ़ोन को करने जा रहा है लॉन्च इस फ़ोन को लेकर बहुत दिनों से मार्केट में चर्चा चल रही है कि OnePlus अपना कोण सा फ़ोन को लॉन्च करने वाला है यह फ़ोन हम लोग को बहुत ही शानदार देखने वाला है क्योकि इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसके अंदर हमे 7,000mAh की बैटरी और 50MP का रियर कैमरा और भी कई सारी चीजे देखने को मिल सकता है |
इस फ़ोन का नाम OnePlus 15R रखा गया है यह फ़ोन जब भी लॉन्च होगा तब यह मार्केट में तबाही मचाने वाला है क्योकि इस फ़ोन में हम लोगो को बहुत सारी नया चीजे देखने वाली है आइये अब हम इसके बारे में निचे अच्छे से जाने की इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन क्या होगा |
OnePlus 15R फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :

यदि हम OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कंपनी ने इस फ़ोन में बहुत सारी नया बदलाव किये है यह फ़ोन बहुत ही धासु होने वाला है ऐसे में आप लोग कोई नया स्मार्टफ़ोन लेने वाले है तो आप एक बार इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और Price को देखले |
- इस फ़ोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दिया दया है |
- इस फ़ोन में 50MP+ 50MP+ 8MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है |
- इस फ़ोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट देय गया है |
- यह फ़ोन एक मिड रेंज का फ़ोन होने वाला है |
- इस फ़ोन की Price लगभग 30,000रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक हो सकता है |
OnePlus 15R फ़ोन का डिस्प्ले :
दोस्तों, यदि हम लोग OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो कंपनी ने इस फ़ोन में 6.78 इंच का 1.5K का LTPO डिस्प्ले और 2780×1264 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 450ppi की पिक्साल डेंसिटी और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और साथ ही में 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10+ को भी दिया गया है जिससे हम यह कह सकते है कि इस फ़ोन का डिस्प्ले काफी अच्छा देखने को मिल सकता है |
OnePlus 15R फ़ोन का कैमरा :

दोस्तों, यदि हम लोग OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन में मिलने वाले कैमरा की बात करे तो हम लोगो को फोटोग्राफी करने के लिए इस फ़ोन में 50MP का रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस जो 3x तक ऑप्टिकल ज़ूम कर सकता है और 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और साथ ही में सेल्फी लेने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
OnePlus 15R फ़ोन का प्रोसेसर :
यदि अब हम लोग OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो कंपनी ने हमे इस फ़ोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट को इस फ़ोन में दिया है यह फ़ोन गेमिंग के लिए भी अच्छा होने वाला है और इस प्रोसेसर को एक दमदार प्रोसेसर माना जाता है |
OnePlus 15R फ़ोन का RAM और storage :
OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन के अंदर RAM और storage की बात करे तो कुछ न्यूज़ रिपोर्ट के लिक्क हुई बता से यह ओअता चल रहा है की इस फ़ोन में हम लोगो को दो वेरिएंट्स दिया जा रहा है 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है |
OnePlus 15R फ़ोन का बैटरी :
यदि अब हम लोग OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन के सबसे महत्पूर्ण अंग बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन में जान फुकने के लिए 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 100W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट USB टाइप-C के साथ देखने को मिल सकता है और यह इस फ़ोन को 0% से 100% तक चार्ज करने में लगभग 30 से 40 मिनट का समय ले सकता है|
OnePlus 15R फ़ोन का कलर और IPरेटिंग :
यदि अब हम लोग OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन के कलर और IPरेटिंग की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोग को कलर के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है लेकिन यह अनुमान लगाया गया है की इस फ़ोन में हमे नाइट ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, लूनर सिल्वर और रेड यह चार कलर दिया जा सकता है अब हम इस फ़ोन के IP रेटिंग की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोग को IP68 या फिर IP69 दिया जा सकता है |
OnePlus 15R फ़ोन का वेट और थिकनेस :
अब हम लोग OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन के वेट और थिकनेस की बात करे तो कुछ लिक्क हुई बातो से यह पता चल रहा है कि इस फ़ोन का वेट लगभग 203 ग्राम और वही अगर थिकनेस की बात करे तो लगभग 8.1MM का थिकनेस दिया गया है और इस फोन के वेट को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस फ़ोन का वेट थोडा ज्यादा दिया गया है|
OnePlus 15R फ़ोन का Price in India :
दोस्तों, यदि हम लोग OnePlus के लॉन्च होने वाला फ़ोन OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन की Price की बात करे टी इस फ़ोन का Price India में लगभग 30,000रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक हो सकता है यदि आप लोगो को कोई कम Price में अच्छा फ़ोन लाना हो तो यह फ़ोन आप के लिए अच्छा हो सकता है और यह फ़ोन एक मिड रेंज में दमदार स्मार्टफोन होने वाला है |
OnePlus 15R Launch Date in India :
यदि अब हम लोग OnePlus 15R स्मार्टफ़ोन के Launch Date की बारे में बात करे तो इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को India में लगभग अप्रैल के महीने में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अभी इस बात को कंपनी की तरफ से अधिकारी तौर पर कुछ नहीं कहा गया है यह अभी सिर्फ लिक्क हुई बातो से पता चला है कि इस फ़ोन को अप्रैल के महीने में लॉन्च किया जायेगा |
Read More : Motorola G15 5G : 6000mAh की बैटरी और 50MP का धांसू कैमरा जानें स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट
निष्कर्ष :
दोस्तों, OnePlus 15R एक बहुत ही तगड़ा स्मार्टफ़ोन होने वाला है इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स भी बहुत शानदार होने वाला है इस फ़ोन के अंदर हम लोगो को 6.78 इंच का 1.5K का LTPO डिस्प्ले और 50MP का रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है और इसके साथ ही में हमे 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज तथा 7,000mAh की बड़ी बैटरी वो भी 100W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है |
ऐसे में यदि आप कोई मिड रेंज में दमदार स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आप के लिए OnePlus 15R एक अच्छा फ़ोन होने वाला है परन्तु इस फ़ोन को लेने के लिए आप को थोडा सा इंतजार करना पड़ेगा |