मिडिल क्लास के लोगो के लिए OnePlus की तरफ से लॉन्च होने जा रहा है OnePlus 13s स्मार्टफ़ोन जो हमे मिलेगा एक अच्छे कीमत में

OnePlus 13s स्मार्टफ़ोन एक बेहतरीन और शानदार स्मार्टफ़ोन होने वाला है | क्योकि OnePlus बाजार में अपना बहुत ही अच्छा और बड़ा नाम बना चुकी है | यह कंपनी अपना कोई सा भी फ़ोन को कभी भी लॉन्च करती है , तो वह फ़ोन लोगो को बहुत ही अधिक पसंद आती है |

हम लोग यदि OnePlus की तरफ से लॉन्च होने वाले फ़ोन OnePlus 13s की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा है कि इसमें हम लोगो को बहुत सारे नये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलने वाले है |

जो इस फ़ोन को पॉवरफुल बनाते है | OnePlus की तरफ से जब इस फ़ोन के फोटो और विडियो को सोसल मीडिया पर पोस्ट किया गया, तो इस फ़ोन के बहुत सारी लिक्स सामने निकलकर सामने आई और इसको देखते हुए इस कंपनी के कस्टमर्स यह जानने के लिए परेसान हो गए कि इस फ़ोन को कब और कहा लॉन्च किया जायेगा और इसकी Price क्या होगी | तो आइये अब हम आप लोगो को इस फ़ोन के बारे में निचे अच्छे से बताते है |

OnePlus 13s फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :

हम लोग OnePlus 13s फ़ोन में मिलने वाली स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फ़ोन के लीक हुई बातो के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि इसमें हम लोगो को काफी सारी नये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है | OnePlus की तरफ से यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को वह OnePlus 13 सीरीज के अंदर लॉन्च करने वाली है |

ऐसे में आप लोगो को कोई फ़ोन को लेना हो तो आप एक बार इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को जरुर देखले जिससे की आप लोगो को फ़ोन को लेने में असानी होगी |

वेट और थिकनेस :

हम अगर OnePlus 13s फ़ोन में मिलने वाली वेट और थिकनेस की बात करे तो इस फ़ोन का वेट लगभग 185 ग्राम और इसके साथ ही में इसमें मिलने वाली थिकनेस की बात करे तो इस फ़ोन का थिकनेस लगभग 8MM हो सकता है | जिसको हम एक हाथ से अराम से चला सकते है |

कलर और IPरेटिंग :

जब हम लोग कोई फ़ोन को लेने जाते है तो उसमे हम सबसे पहले यह देखते है कि इस फ़ोन का कलर कैसा है | यदि वह हमे पसंद आता है तब ही हम उसे लेट है | ऐसे में हम इस फ़ोन में मिलने वाले कलर की बात करे तो इसमें हम लोगो को ग्रे , ब्लैकऔर पिंक यह तीन कलर हमे इस फ़ोन में मिलने वाली है | जो इस फ़ोन के खूबसूरती को बढ़ाती है|

हम लोगो को इस फ़ोन को धुल और पानी से बचाने के लिए इसमें मिलने वाली IP रेटिंग की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को IP68 और IP69 का रेटिंग प्राप्त है | जिससे हम यह कह सकते है कि इस फ़ोन को हम  1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रखदे टैब भी इस फ़ोन को कुछ नहीं हो सकता है |

डिज़ाइन और डिस्प्ले :

अगर हम लोग OnePlus 13s फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को पीछे की तरफ टॉप पर एक नया डिज़ाइन दिया गया है | जिसमे डुअल कैमरा की हाउसिंग और LED फ्लेस तथा बिच में OnePlus का लोगो को दिया गया है तथा सामने की तरफ सेंटर पंच होल के साथ फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है |

अब इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को 6.3 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले और 2160×1440 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 411ppi की डेंसिटी और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को हम लोगो को इसमें दिया गया है |

इसके साथ ही में हम लोगो को 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट को हमे इस फ़ोन के डिस्प्ले में देखने को मिलने वाला है | जिसको देखते हुए हम यह कह सकते है कि इस फ़ोन का डिस्प्ले काफी स्मूद होगा |

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर :

हम लोगो को इस फ़ोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन को अच्छे तरीका से चलाने के लिए इसमें हम लोगो को Snapdragon 8 Elite चिपसेट का प्रोसेसर को दिया गया है | इस प्रोसेसर को बहुत ही अच्छा प्रोसेसर माना जाता है | जिसमे हम लोग गेमिंग भी कर सकते है और इसमें हीटिंग बहुत ही कम देखने को मिलने वाला है |

कैमरा सेटअप :

जो भी लोग फोटो को खीचने के सोखिन है उन लोगो के लिए इसमें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए इस फ़ोन में 250MP का मेन सेंसर वो भी OIS सपोर्ट के साथ और 50MP का टेली फोटो लेंस वो भी OIS सपोर्ट के साथ जो 2x तक ऑप्टिकल ज़ूम कर सकती है परन्तु अब हम इसमें मिलने वाले सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें हम लोगो को 32MP का सेल्फी कैमरा को दिया गया है | जो काफी अच्छा होने वाला है |

बैटरी और चार्जिंग :

हम लोगो को OnePlus 13s फ़ोन को ज्यादा लम्बे समय तक चलाने के लिए इसमें मिलने वाली बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को 6,100mAh की बड़ी बैटरी और इसको चार्ज करने के लिए मिल रही है, 80W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट और साथ ही में 5W का रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा रहा है | जसे हम एक बार चार्ज करले तो इसको हम पुरे दिन अराम से चला सकते है |

Read More :

RAM और Storage :

हमे OnePlus 13s फ़ोन में अपने डाटा को सेव कर के रखने के लिए इस फ़ोन में मिलने वाली RAM और Storage की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहहा है कि इस फ़ोन को तीन वेरिएंट्स के साथ पेस किया जायेगा |

  • 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 16GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 16GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज

Price in India :

अगर हम लोग OnePlus की तरफ से लॉन्च होने वाले फ़ोन OnePlus 13s के Price की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुतेबिक यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का Price India में लगभग ₹50,000 रुपये के अंदर देखने को मिलने वाली है |

अगर हम इसके उपलब्धता की बात करे तो इसको OnePlus के अधिकारी वेबसाइट और Flipkart तथा Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर से आप लोग इस फ़ोन को खरीद सकते है |

Launch Date in India :

यदि हम लोग OnePlus 13s फ़ोन के लॉन्च डेट की बात करे तो इस फ़ोन के लीक हुई फोटो और विडियो के अनुसार यह कहा जा सकते है कि इस फ़ोन को India में जून महुमे के लास्ट तक इसको लॉन्च किया जा सकता है | ऐसे में आप कोई नया फ़ोन को लेने की सोच रहे है , तो आपके लिए OnePlus का यह फ़ोन एकदम बडिया और बेहतरीन होगा |

Leave a comment