Motorola Edge 60 Fusion बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च होने जा रहा है इस फ़ोन में हम लोगो को बहुत सारी नया-नया चीजे देखने को मिल सकती है और इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह फ़ोन भारत में मार्च 2025 के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है यह फ़ोन एक मिड रेंज का फ़ोन हो सकता है |
Motorola भारत में नया स्मार्टफ़ोन को बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रही है इस सीरीज के अंदर हम लोगो को दो फ़ोन देखने को मिल सकता है पहला Motorola Edge 60 Pro और दूसरा Motorola Edge 60 Fusion इस फ़ोन को लेकर बहुत दिनों से ही बाजार में हलचल मची हुई है इस फ़ोन में हम लोगो को तीन कैमरा देखने को मिल सकते है और साथ ही में इस फ़ोन को चलाने के लिए हमे 5000mAh की बड़ी बैटरी भी साथ में मिल सकती है |
दोस्तों, Motorola ने अपने नया फ़ोन Motorola Edge 60 Fusion को बहुत ही जल्द इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में हम लोगो को बहुत सारी चीजे देखने को मिल सकती है और इस फ़ोन को लेकर कुछ समय से बहुत सारी लाइक्स सामने आ रही है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फ़ोन एक मिड रेंज का फ़ोन हो सकता है और इस फ़ोन में हम लोगो को बेहतरीन कैमरा सेटअप, शक्तिशाली प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है |
हाइलाइट्स
- इस फ़ोन को भारत में मार्च या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है |
- इस फ़ोन का Price भारत में लगभग ₹20,000 रुपये से लेकर ₹25,000 रुपये तक हो सकता है |
- इस फ़ोन में हम लोगो को 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकता है |
Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :

Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफ़ोन के साथ लॉन्च होने वाले इस फ़ोन में हम लोगो को बहुत सारी खुबिया देखने को मिल सकती है ऐसे में यदि आप लोग कोई स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते है |
तो आप लोग एक बार जरुर इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और Price को देखे Motorola ने इस फ़ोन के अंदर अपने कस्टमर्स के लिए Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 प्रोसेसर और 50 MP का कैमरा देखने को मिलेगा जो निचे आप लोगो को एक टेबल फॉर्म में दिखाया जा रहा है |
Feature | Specification |
Android Version | Android v15 |
In-Display Fingerprint Sensor | Yes |
Display | 6.74 inch, POLED Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 390ppi |
Color Accuracy | 100% DCI P3, 1600 Peak Nits, 1200 HBM Nit |
Protection | Corning Gorilla Glass 5 |
Refresh Rate | 144 Hz Refresh Rate, 480 Hz Touch Sampling Rate |
Display Type | Punch Hole Display |
Rear Camera | 50 MP + 13 MP + 5 MP Triple Rear Camera with OIS |
Video Recording | 4K @ 30 fps UHD Video Recording |
Front Camera | 32 MP Front Camera |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 Chipset |
Processor | Octa-Core Processor |
RAM | 8 GB RAM |
Inbuilt Memory | 256 GB Inbuilt Memory |
Memory Card | Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0 |
Battery | 5000mAh Battery |
Charging | 80W TurboPower Charging, Reverse Charging |
Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन का डिस्प्ले :

दोस्तों अगर अब हम Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.79 इंच का POLED AMOLED डिस्प्ले और 1080 x 2400 Pixels का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 390ppi की डेंसिटी और इसके साथ ही में 144 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है इसको देख कर हम यह कह सकते है कि इस फ़ोन का डिस्प्ले काफी अच्छा हम लोगो को मिल सकता है|
Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन का कैमरा :

दोस्तों यदि आप एक अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते है तो इस मामले में आप Motorola Edge 60 Fusiono फ़ोन खरीद सकते है इस फ़ोन का कैमरा काफी अच्छा दिया गया है इस फ़ोन में आप लोगो को 50MP का प्रमुख रियर कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है और इस फ़ोन में आप लोगो को सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा देय गया है |
Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन का प्रोसेसर :
शानदार कैमरा और डिस्प्ले के बाद अगर अब हम Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट दिया जा सकता है जो उच्च-स्तरीय प्रदर्शन प्रदान करता है और यह स्मार्टफोन हैवी गेमिंग के लिए बेहतरीन हो सकता है |
Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन का RAM और storage :
एक अच्छे फ़ोन को बेहतरीन तरीका से चलाने के लिए और मेमोरी में डाटा को सेव रखने के लिए पॉवरफुल RAM और storage को होना बहुत जरूरी है ऐसे में यदि हम Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन के RAM और storage की बात करे तो हमे इस फ़ोन में हम लोगो को 8GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है |
Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन का बैटरी :
बेहतर फ़ोन के लिए बेहतर बैटरी का होना बहुत जरूरी है इसी लिए यदि हम लोग Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन के बैटरी की बात करे तो हमे इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है इस फ़ोन को यह बैटरी 0% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 30-40 मिनट का समय ले सकता है |
Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन का कलर और IPरेटिंग :
अगर अब हम Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन के कलर की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में ब्लैक और ब्लू रंग दिया जा सकता है और इस फ़ोन के IPरेटिंग की बात करे तो इसमें हम लोगो को IP69 की रेटिंग दिया जा रहा है जो इस फ़ोन को धूल और पानी से सुरक्षित रखता है |
Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन का वेट और थिकनेस :
दोस्तों अगर अब हम Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन के वेट और थिकनेस की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का वेट लगभग 178 ग्राम और इस फ़ोन का थिकनेस लगभग 7.9mm देखने को मिल सकता है जो इस फ़ोन के लिए एकदम अच्छा हो सकता है |
Read More :
Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन का Price in India :
अगर अब हम इस फ़ोन के Price की बात करे तो कुछ लिक्क हुई बातो से यह पता चल रहा है कि Motorola अपने आने वाले नया फ़ोन Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन के 8GB का RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट्स का Price लगभग ₹20,000 रुपये से लेकर ₹25,000 रुपये तक हो सकता है |
Motorola Edge 60 Fusion Launch Date in India :
अगर कोई अच्छा फ़ोन लॉन्च होने वाला होता है तो यूजर उस फ़ोन का इंतजार कर रहे होते है कि कोई अच्छा फ़ोन कब लॉन्च हो रहा है ऐसे में Motorola एक अपना फ़ोन Motorola Edge 60 Fusion को Launch करने जा रहा है जिसका स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लिक्क नहीं हुआ है |
लेकिन यह फ़ोन भारतीय बाजारों में कब लॉन्च होगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते है लेकिन कुछ न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि इस फ़ोन को India में मार्च 2025 के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है |
निष्कर्ष :
Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसमें बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दिया जा रहा है साथ ही, इस फ़ोन के कैमरा सेटअप और RAM और स्टोरेज इस फ़ोन को और भी बेहतरीन बना रहे है हालांकि, अभी तक Motorola Edge 60 Fusion को लेकर इसके लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है लेकिन यह अनुमान लगाया गया है कि इस फ़ोन को मार्च 2025 के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है |