बाजार में धूम मचाने आ रहा है Infinix का नया स्मार्टफ़ोन Infinix Note 50s 5G Plus इस फ़ोन की लॉन्च डेट की बात करे तो इसको भारतीय बाजारों में 18 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जायेगा | यह फ़ोन अपने तगड़े कैमरा , फ़ास्ट परफॉर्मेंस और बेहतरीन बैटरी के लिए बाजारों में जाना जयेगा |
इस फ़ोन के लीक हुई विडियो और फोटो को देखते हुए हम लोग यह कह सकते है कि इसमें हम लोगो को बहुत सारी नये स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिल सकते है | जो काफी अच्छा और शानदार होगे | आइये अब हम लोग इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और Price के बारे में निचे अच्छे से जाने |
Infinix Note 50s 5G Plus फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :

हम यदि इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें हम लोगो को काफी सारी नये स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलने वाले है | ऐसे में आप लोगो को इस महीने में कोई नया फ़ोन लेने वाले है तो आप एक बार इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और Price को जरुर देखे |
फ़ोन का नाम | Infinix Note 50s 5G Plus |
डिस्प्ले | 6.78 इंच का AMOLED |
कैमरा | 64MP + 8MP+ 2MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7300 |
बैटरी | 5,200mAh |
Price | ₹15,000 से ₹20,000 |
Launch Date | 18 अप्रैल 2025 |
वेट और थिकनेस :
Infinix Note 50s 5G Plus फ़ोन को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि इसका वेट लगभग 190 ग्राम और थिकनेस की बात करे तो इसका थिकनेस लगभग 7.18MM दिया गया है | जो इस फ़ोन के लिए काफी अच्छा है | जिसको हम अपने एक हाथ से अराम से चला सकते है | जिससे की हमारा हाथ दर्द नहीं करेगा |
कलर और IPरेटिंग :
धुल और पानी से इस फ़ोन को बचाने के लिए इसमें Infinix कंपनी की तरफ से IP64 का रेटिंग दिया गया है तथा कलर की बात करे तो इसमें हमे गोल्ड , रेड और ब्लू यह तीन कलर हमे इस फ़ोन में देखने को मिल सकते है | जो इस फ़ोन की खूबसूरती को बदते है क्योकि आज कल के समय में कोई लोग किसी भी चीज को लेने जाते है | तो सबसे पहले उसके कलर को ही देखते है |
डिज़ाइन और डिस्प्ले :
Infinix Note 50s 5G Plus फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो इस फ़ोन के बैक साइड में उपर की तरफ ट्रिपल कैमरा और एक फ़्लैश लाइट को दिया गया है और सामने की बात करे तो हम लोगो को उपर साइड की तरफ बिच में ही एक कैमरा को दिया गया है |
इस फ़ोन में हम लोगों को 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले को दिया गया है | जो 2436×1080 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ पेस किया गया है | इसके अलवा हमको इसमें 393ppi की डेंसिटी और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी दिया है और यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इस डिस्प्ले को काफी अच्छा और स्मूथ बनाया गया है |
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर :
हम इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हम लोगो को MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है जो काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है चुकी इस प्रोसेसर में हम लोग अराम से गेमिंग कर सकते है | अब इसमें मिलने वाली RAM और Storage की बात करे तो इसमें हम लोगो को दो वेरिएंट्स देखने को मिलने वाली है |
- 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
- 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
कैमरा सेटअप :
ताड़ी हम इसमें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए मिलने वाला कैमरा की बात करे तो Infinix Note 50s 5G Plus फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है | इसका मेन सेंसर 64MP के साथ और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है तथा 2MP का डेप्थ सेंसर है, अब हम हम इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें हम लोगो को सेल्फी और रील्स बनाने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा को दिया गया है | जो क्लियर और अच्छा फोटो क्लिक करता है |
बैटरी और चार्जिंग :
Infinix Note 50s 5G Plus फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन को चलाने के लिए इसमें हम लोगो को 5,200mAh की बैटरी को दिया गया है | जिसको हम यदि एक बार एक बार चार्ज करले तो उसको काफी लम्बे समय तक चला सकते है | इसको चार्ज करने के लिए हमे 45W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जो कम से कम समय में इसको चार्ज कर देता है |
Read More :
- POCO F7 Ultra स्मार्टफ़ोन 50MP कैमरा और 6,500mAh की बैटरी के साथ धूम मचने आ रहा है मार्केट में जाने स्पेसिफिकेशन और Price
- Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफ़ोन 7,550mAh की बैटरी के साथ भारत में होगा होगा लॉन्च जाने फ़ोन के फीचर्स और Price
- Infinix Note 50 Pro Plus फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और Launch Date हुई लीक 5,200mAh की बैटरी के साथ होगा लॉन्च जाने फ़ोन की डिटेल्स
Price in India और उपलब्धता :
अगर हम Infinix Note 50s 5G Plus फ़ोन की Price की बात करे तो न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इस फ़ोन का Price India में लगभग ₹15,000 से ₹20,000 के अंदर ही हमे देखने को मिलने वाला है | यह फ़ोन एक मिड रंग का फ़ोन होने वाला है और इस फ़ोन को आप ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म Flipkart से खरीद सकते है |
Launch Date in India :
यदि हम Infinix Note 50s 5G Plus फ़ोन की Launch Date की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर कंपनी की तरफ से अधिकारी तौर पर यह बताया गया है कि nfinix Note 50s 5G Plus फ़ोन को India में 18 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जायेगा जो एक काफी अच्छा और शानदार स्मार्टफ़ोन होने वाला है | यह फ़ोन जब बाजार में आएगा तो अपने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के दम पर पुरे बाजार को हिला कर रख देगा |
निष्कर्ष :
Infinix Note 50s 5G+ एक आकर्षक डिज़ाइन, उच्च गुणवत्ता वाला डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर, और नवीनतम सॉफ़्टवेयर के साथ आता है। इसके “Energizing Scent-Tech” फीचर इसे अन्य स्मार्टफोनों से अलग बनाता है।
इसमें हम लोगो को काफी अच्छी नये स्पेसिफिकेशन देखने को मिलने वाले है | जैसे की इसमें हम लोगो को 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का प्रोसेसर तथा इस फ़ोन में फोटो को क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया जो इस फ़ोन को बहुत ही शानदार बनता है |