Honor 400 Pro स्मार्टफ़ोन शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ हो रहा है लॉन्च जाने स्पेसिफिकेशन और Price

Honor 400 Pro स्मार्टफ़ोन एक शानदार डिज़ाइन वाला फ़ोन होने वाला है | इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह फ़ोन अपने स्पेसिफिकेशन के दम पर पुरे मार्केट में धूम मचाने वाला है | क्योकि इसमें हम लोगो को पॉवरफुल बैटरी, बेहतरीन प्रोसेसर और धासु कैमरा जो काफी अच्छा फोटो को क्लिक करता है | ये सभी चीजे हमे इस फ़ोन में मिलने वाली है |

फ़ोन हमरे जीवन का एक बहुत ही महत्पूर्ण हिस्सा बन चूका है, जिसके बिना हमारे कुछ ऐसे कम है जिसको हम कर नहीं सकते | आज कल के समय में सभी लोग नये – नये फ़ोन मार्केट में लॉन्च होने लगे है | जो काफी तगड़े और शानदार होते है | इसी में एक फ़ोन Honor 400 Pro है | जो काफी अच्छा हमे मिलने वाला है |

दोस्तों, Honor कंपनी की तरफ से यह कहा जा रहा है कि Honor 400 सीरीज के अंदर दो फ़ोन को लॉन्च किया जायेगा | पहला Honor 400 और दूसरा Honor 400 Pro यह दोनों फ़ोन को इस सीरीज में लॉन्च किया जायेगा | आइये अब हम इस फ़ोन के बारे में निचे अच्छे से जाने की इसकी स्पेसिफिकेशन और Price क्या होगी |

Honor 400 Pro फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :

हम लोग अगर Honor 400 Pro फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसके लीक हुई न्यूज़ के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि इसमें हम लोगो को कई सारी अच्छी स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकती है | ऐसे में आप लोग कोई नया फ़ोन को लेने की सोच रहे है तो आप एक बार इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन को जरुर देखे |

वेट और थिकनेस :

हम अगर इस फ़ोन के वेट और थिकनेस की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का वेट लगभग 205 ग्राम और थिकनेस की बात करे तो इस फ़ोन का थिकनेस लगभग 8.1MM हो सकता है | जो फ़ोन के लिए काफी अच्छा है |

कलर और IPरेटिंग :

हम लोग Honor 400 Pro फ़ोन की IPरेटिंग को देखते हुए बात करे तो कुछ मीडिया के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में हम लोगो को IP68 और IP69 दोनों का ही रेटिंग देखने को मिलने वाली है | जो की इस फ़ोन को पानी और धुल से बचाती है |

ऐसे में हम इस फ़ोन में मिलने वाले कलर की बात करे तो इसमें हम लोगो को तीन कलर देखने को मिल सकता है | पहला ब्लैक, ग्रे और पिंक यह तीन कलर इस फ़ोन को काफी खुबसूरत बनाते है | जो हमे इस फ़ोन में मिलने वाले है |

डिज़ाइन और डिस्प्ले :

हम लोग अगर इस फ़ोन के डिज़ाइन को देखे तो इस फ़ोन के पीछे की तरफ तीन कैमरा और निचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग तथा सामने की बात करे तो सिंटर पंच होल के साथ बहरीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है |

अब इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हम लोगो को 6.7 इंच 1.5K का AMOLED डिस्प्ले और 2700×1224 की पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 442ppi की डेंसिटी तथा 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हमे देखने को मिलने वाला है और इन सभी के साथ में 120Hz के रिफ्रेश रेट वह भी HDR10+ सपोर्ट के साथ में हमे इस फ़ोन में मिलने वाला है |

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर :

ओमे अपने फ़ोन को अच्छे से और फ़ास्ट चलाने के लिए इसमें मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का प्रोसेसर हमे इस फ़ोन के अंदर देखने को मिल सकता है | जो काफी अच्छा और बेहतरीन प्रोसेसर माना जाता है | इस प्रोसेसर गेमिंग के लिए भी एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है |

कैमरा सेटअप :

हम लोगो को Honor 400 Pro फ़ोन में अपने फोटो को खेचने के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है | जो काफी अच्छा और बेहतरीन फोटो को क्लिक करता है | इसका मेन सेंसर 200MP OIS सपोर्ट के साथ और 50MP OIS के साथ टेलीफ़ोटो लेंस जो 3x तक ऑप्टिकल ज़ूम कर सकती है तथा इसके साथ ही में 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हमे दिया जा रहा है |

अब हम इसमें मिलने वाले सेल्फी कैमरा को देखे तो इसमें हम लोगो को रील्स और सेल्फी लेने के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा हमे इस फ़ोन में दिया गया है |

बैटरी और चार्जिंग :

हम यदि इस फ़ोन में मिलने वाले बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन को चलाने के लिए हमे 5,300mAh की बैटरी दिया जा रहा है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए हम लोगो को 100W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा रहा है| जिसे हम एक बार चार्ज करले तो इस फ़ोन को हम एक बार चार्ज करले तो पुरे दिन हम असानी से चला सकते है |

Read More :

RAM और Storage :

हम लोगो को अपने डाटा को अपने फ़ोन में सेवे रखने के लिए अच्छे RAM और Storage का होना बेहद जरुरी होता है | ऐसे में हम Honor 400 Pro फ़ोन में मिलने वाले RAM और Storage की बात करे तो इसमें हम लोगो को यह कहा जा रहा है कि यह फ़ोन अपने तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगी |

  • 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज
  • 16GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज

Price in India :

हम लोग यदि Honor 400 Pro फ़ोन के Price की बात करे तो इसके लीक हुई कुछ खबरों के अनुसार यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का Price India में लगभग ₹30,000 रुपये तक होने की उमीद बताई जा रही है | लेकिन कंपनी की तरफ से इसके Price की बारे में कोई भी बात नहो बताया गया है |

Launch Date in India :

दोस्तों, हम यदि Honor 400 Pro फ़ोन के Launch Date की बात करे तो इस फ़ोन के Launch Date को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है | लेकिन इसके लिक्स के मुयाबिक यह पता चल रहा है कि इस फ़ोन को India में लगभग मई 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है |

ऐसे में आप कोई नया फ़ोन को लेना चाहते है | तो आप लोगो के लिए Honor 400 Pro स्मार्टफ़ोन एकदम अच्छा होने वाला है | क्योकि इसका कैमरा काफी तगड़ा हम लोहो को दिया गया है |

Leave a comment