OPPO A5 Pro स्मार्टफ़ोन को लेकर कुछ न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है कि इस फ़ोन को बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च किया जा रहा है | इसमें हम लोगो को काफी सारी नये चीजे देखने को मिलने वाली है | जो इस फ़ोन को पॉवरफुल बनती है |
OPPO फ़ोन स्मार्टफ़ोन की बाजारों में अपना बहुत ही बड़ा नाम बना चूका है | जो हर महीने ही अपना कोई ना कोई फ़ोन को लॉन्च करता ही रहता है और वह फ़ोन मार्केट में भी खूब धूम मचाते है | ऐसे में OPPO अपना एक और फ़ोन को लॉन्च करने जा रहा है | जिसका नाम OPPO A5 Pro रखा गया है |
OPPO फ़ोन के कस्टमर्स को इस फ़ोन के लॉन्च के बारे में पता चला तो वह लोगो इस फ़ोन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो उठे | तो आइये अब हम आप लोगो को इस फ़ोन के बारे में निचे अच्छे से बताते है कि इस फ़ोन का Price क्या है और इसका स्पेसिफिकेशन क्या होगा |
OPPO A5 Pro का स्पेसिफिकेशन :

हम लोग अगर OPPO A5 Pro फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर यह कहा जा रहा ह्की इस फ़ोन के अंदर हम लोगो को कई सारी नये स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलने वाली है | ऐसे में आप लोग कोई फ़ोन को लना चाहते हो तो आप एक बार इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और Price को जरुर देखे |
वेट और थिकनेस :
अगर हम लोग OPPO A5 Pro फ़ोन के वेट की बात करे तो इसमें हम लोगो को इस फ़ोन का वेट लगभग 194 ग्राम और वाही अगर थिकनेस की बात करे तो थिकनेस लगभग 7.8MM हो सकता है | जो इस फ़ोन के लिए काफी अच्छा दिया गया है | जिससे की हम इस फ़ोन को एक हट से अराम से काफी समय तक कला सकते है |
कलर और IPरेटिंग :

यदि हम लोग OPPO A5 Pro फ़ोन में मिलने वाले कलर और IPरेटिंग की बात करे तो इस फ़ोन के अंदर हम लोगो को IP68 तथा IP69 दोनों का ही रेटिंग मिलने वाला है | जी की इस फ़ोन को ख़राब होने से बचाती है |
अगर वाही इस फ़ोन के कलर की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को पिंक और ब्राउन और ब्लू यह टी कलर हमे इस फ़ोन में मिलने वाले है | जो इस फ़ोन की खूबसूरती को बड़ा देते है |
डिज़ाइन और डिस्प्ले :
यदि हम लोग OPPO A5 Pro फ़ोन में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगों को 6.67 इंच HD+ का LCD पेनल और 1604×720 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 264ppi की डेंसिटी तथा इसके साथ में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया जा रहा है और इन सभी के साथ में हमे इस फ़ोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है |
हम अब यदि इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें हम लोगो को बैक साइड में उपर की तरफ डुअल कैमरा की हाउसिंग वह भी फ्लेस लाइट के साथ और निचे OPPO की ब्रांडिंग और वाही सामने की बात करे तो सेंटर पंच होल के साथ फ्लेट डिस्प्ले दिया जा रहा है |
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर :
वाही अब हम OPPO A5 Pro फ़ोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे जो इस फ़ोन को अच्छे से चलता है | तो हम लोगो को इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का प्रोसेसर दिया जा रहा है | जो की काफी अच्छा और पॉवरफुल प्रोसेसर माना जाता है और यह प्रोसेसर एक गेमिंग प्रोसेसर भी होने वाला है | जोसमे हम गेमिंग भी कर सकते है |
कैमरा सेटअप :

यदि हम लोग इस फ़ोन में मिलने वाले कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को अपने फोटो को क्लिक करने के लिए डुअल कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है | जो की इसका मेन सेंसर 50MP के साथ और डेप्थ सेंसर 2MP के साथ जहा पर हम 1080 तक रिकॉर्ड कर सकते है |
अब इसमें मिलने वाले सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें हम लोगो को रील्स और सेल्फी खीने के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है | इसमें भी हम लोग किसी image या video को 1080 तक रिकॉर्ड कर सकते है |
बैटरी और चार्जिंग :
अब हिम लोग OPPO A5 Pro फ़ोन के सबसे महत्पूर्ण भाग इसकी बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए हम लोगो को 5,800mAh की बैटरी को दिया जा रहा है | इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 45W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है | जो की इस फ़ोन को एक बार चार्ज कर देने के बाद हम इसको पुरे दिन तक अराम से चला सकते है |
Read More :
- Poco F7 स्मार्टफ़ोन 7,5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा के साथ होगा लॉन्च जाने फ़ोन Price और स्पेसिफिकेशन
- Infinix GT 30 Pro 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ होगा लॉन्च जाने फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और Price
- iQOO Neo 10 5G स्मार्टफ़ोन भारत में होने जा रहा है लॉन्च 50MP का कैमरा और 6,100mAh की बैटरी जाने फ़ोन की स्पेसिफिकेशन और Price
RAM और Storage :
हम लोगो को OPPO के इस फ़ोन के अंदर अपने डाटा को अच्छे से सेव कर के रखने के लिए एक अच्छे RAM और Storage का होना हम लोगो को लिए बहुत ही क्ज्रुरी है | ऐसे में हम लोगो को इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को दो वेरिएंट्स के साथ पेस किया जा सकता है |
- 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज
- 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
Price in India :
अब हम लोग OPPO A5 Pro फ़ोन के Price के बारे में बात करे तो कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताभी यह बताया जा रहा है कि इस फ़ोन के बेस वेरिएंट्स का Price India में लगभग ₹17,999 रुपये हो सकता है और अगर वाही इसमें दुसरे वेरिएंट्स के Price की बात करे तो उसके Price को लेकर यह कहा जा रहा है कि India में उसका Price लगभग ₹19,999 रुपये तक हो सकता है |
Launch Date in India :
अगर अब हम लोग OPPO A5 Pro फ़ोन के Launch Date की बारे में बात करे तो इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को भारत में 24 अप्रैल 2025 को लॉन्च कर दिया जायेगा | जो काफी अच और शानदार फ़ोन है | लेकिन जब यह फ़ोन बाजार में आएगा तो यह अपना चाप छोड़ देगा | क्योकि यह बहुत ही जबरदस्त फ़ोन होने व;ला है |
ऐसे में आप कोई फ़ोन को लेना चाहते है | तो यह फ़ोन आपके लिए एकदम बेहतरीन होगा | क्योकि इस फ़ोन का कैमरा काफी अच्छा और प्रोसेसर भी बहुत फ़ास्ट दिया गया है |