आज मैं आप लोगो को यह बताने वाला हु की Vivo V50 एक बहुत ही बढ़ियां स्मार्टफ़ोन है और मैं आप लोगो को इसके फीचर और डिजाईनिंग और कुछ नया चीजो के बारे में बताऊंगा तो आप लोग इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आप लोगो को सही मोबाइल चुनने का मौका मिल सके |
2025 में लॉन्च होने जा रहा है। Vivo V50 जो अपने बैटरी और फीचर्स के लिये जाना जा सकता है।
चीन की कंपनी vivo,जो 2025 में लॉन्च करने जा रही है। अपना नया स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Vivo V50 रखा गया है। इस फ़ोन को भारत में भी लॉन्च किया जायेगा और Vivo कम्पनी की तेरफ से इस फ़ोन के आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारिक सामने आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा सकता है।कि Vivo V50 को 18 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जायेगा । और इस फ़ोन को देख कर यह कहा जा सकता है। कि इस फ़ोन की डिजाईनिंग बहुत ही अच्छी तरीके से की गई है।
कैसा होगा Vivo V50 का डिजाईनिंग
अगर हम इस स्मार्ट फ़ोन के डिजाईनिंग कि बात करे तो इस फ़ोन का डिजाईनिंग में सबसे पहले ही फ़ोन के टॉप पर सिर्कुलर सेप के अंदर ही डूअल कैमरा और उशी में ही नीचे फ़्लैश को दिया गया है। और इस फ़ोन के कलर कि बात करे। तो इस फ़ोन के अंदर हम को तीन कलर मिल सकते है। पहेला ब्लू ,दूसरा रोज और तीसरा ग्रे कलर हो सकते है लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इस के कलर के बारे में कोई भी आधिकारिक तौर पर बात सामने नहीं आया है इस फ़ोन का कलर कैसा होगा |
डिस्प्ले :
अगर हम इस फ़ोन के डिस्प्ले कि बात करे तो कुछ लिक हुए बातो से पता चलता है कि इस फ़ोन में डिस्प्ले 6.67 इंच की 1.5K का रेजोल्युशन का डिस्प्ले मिल सकता है।और इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट तथा इस फ़ोन में हम को IP68 और IP69 का फुल्ली वाटर प्रूफ वाला रेटिंग मिल सकता है साथ में ही 5000 Nits की पिक ब्राइटनेस भी दिया जायेगा |
कैमरा :
अगर अब हम इस फ़ोन के कैमरा कि बात करे तो इस के बेक साइड में 50MP +50MP के दो कैमरा होगे तथा इस का सल्फे कैमरा भी 50MP का दिया जा रहा है।जिससे यदि आप फोटो में इन्ट्रेस रखते है। तो यह फ़ोन आप के लियां बहुत अच्छा हो सकता है।
प्रोसेसर :
अब हम इस के प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोयोग किया का रहा है। और इसमें 8GB+128 GB का RAM तथा 8GB+256 GB का Non Expandable स्टोरेज का प्रोयोग किया जा रहा है। जो इस फ़ोन के लिया बहुत अच्छा है। इसमें हम किसी भी प्रकार के गेम को आसानी से खेल सकते है जिससे की यह फ़ोन एक प्रकार का गेमिंग फ़ोन होने वाला है|
बैटरी :
अगर हम Vivo V50 का बात करते है।तो इसकी बैटरी 6,000mAh की दी गई है। और 90W का फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया गया है। जो आप के फ़ोन को जल्दी से चार्ज कर सकता है |
सेंसर :
अगर हम Vivo V50 के सेन्सर्स की बात करे तो हमेसा की तरह इस फ़ोन में भी फिंगरप्रिंट और फेसलॉक सेंसर और डुअल स्पीकर देखने को मिल सकता है|
Read More: Realme GT 7T 5G स्मार्टफोन: शानदार फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस
Vivo V50 फ़ोन की कलर :
अगर हम Vivo V50 फ़ोन की कलर की बात करे तो इस फ़ोन का कलर लगभग टाइटेनियम ग्रे, रोज़ रेड, और स्टाररी नाइट हो सकता है लेकिन यह अभी Vivo कंपनी की तरफ से नहीं बताया गया है कि इस फ़ोन का कलर कैसा होगा |
Vivo V50 फ़ोन की कीमत :
अगर हम इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो इस फ़ोन कीमत भारत में लगभग 30,000 से लाकर 35,000 तह देखने को मिल सकता है लेकिन इस फ़ोन के कीमत के बारे में अभी कंपनी की तरफ से अभी कोई भी बात आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है कि इस फ़ोन का कीमत भारत में क्या होगा |
निष्कर्ष :
मुझे उमीद है कि आप लोगो को मेरी यह लेख अच्छी लगी होगी और Vivo V50 फ़ोन के कीमत के बारे में जानने मौका मिला होगा और आप लोगो को इस फ़ोन के फीचर और डिजाईनिंग और भी कई चीजो के बारे में जानने का मौका मिला होगा अगर आप इस कीमत के फ़ोन को खरीदना चाहते है तो यह फ़ोन आप के लिए बहुत अच्छा हो सकता है |