iphone 17 Series को लेकर यह खबर आ रही है कि इस फ़ोन के डिजाइन में कुछ बदलाव हम लोगो को देखने को मिल सकता है और यह फ़ोन कुछ दिनों से लगतार सुर्खियो में है कि यह फ़ोन iphone 16 से अलग देखने को मिल सकता है iphone 16 के लॉन्च होने के कुछ दिनों के बाद से ही iphone 17 Series के न्यूज़ लीच होने लगी की इस Series के अन्दर हम लोगो को iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max फ़ोन देखने को मिल सकता है |
इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का कैमरा में हमे कुछ डिजाइन किया गया है लेकिन अभी इस के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है |
iphone 17 Series फ़ोन का स्पेसिफिकेशन :

अगर अब हम iphone 17 Series फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन के अन्दर हमे बहुत सारी अच्छी चीजे देखने को मिल सकती है और यह फ़ोन iphone 16 से अच्छा हमे देखने को मिल सकता है इस फ़ोन को लेकर iphone के कस्टमर्स बहुत ही उत्सुक है कि iphone कब अपना iphone 17 Series को लॉन्च करेगा |
iphone 17 Series फ़ोन का डिस्प्ले :

यदि हम iphone 17 Series के डिस्प्ले की बात करे तो हमे इस फ़ोन के साथ कई और फ़ोन लॉन्च हो रहे है तो हम लोग सभी फ़ोन के डिस्प्ले के बारे में जानेगे इस Series के अन्दर iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले और iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले और iPhone 17 Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले हमे देखने को मिल सकती है यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन के में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है |
iphone 17 Series फ़ोन का कैमरा :

अब हम iphone 17 Series के कैमरा की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का कैमरा में चेंज किया गया है कुछ लिक्क हुई बातो से यह पता चला है कि इसका कैमरा होरिजेंटल कैमरा आ सकता है |
यह भी कहा जा रहा है की इस कैमरा को पूरा उपर साइड में कर दिया गया है और इस फ़ोन में 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा नाइट मोड और स्मार्ट HDR और इस के साथ ही में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है |
iphone 17 Series फ़ोन का प्रोसेसर :
यदि हम iphone 17 Series के प्रोसेसर की बात करे तो iphone अपने हर नया फ़ोन में एक अच्छा चिपसेट देता है लेकिन कुछ लिक्क हुई बातो से यह कहा जा रहा है कि phone 17 Series में A17 Bionic चिपसेट होने की उमीद किया जा रहा है लेकिन अभी इस बात को iphone के तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है कि iphone 17 Series में किस चिपसेट का उपयोग किया गया है |
iphone 17 Series फ़ोन का बैटरी :
अगर हम iphone के बैटरी की बात करे तो यह अपने कस्टमर्स को अच्छा दे सकता है अगर हम इसके पिछले फ़ोन iPhone 15 को देखे तो उस फ़ोन में यह लगभग 3,349mAh की बैटरी को दिया था इससे हम यह कह सकते है कि यह हमे इस फ़ोन में लगभग 3,500mAh की बैटरी दिया जा सकता है |
iphone 17 Series Price in India :
दोस्तों, हम लोग यदि इस फ़ोन के Price की बात करे तो इस फ़ोन का Price India में लगभग 1,49,000 रुपये हो सकती है लेकिन अभी इसकी Price के बारे में अधिकारी तौर पर कुछ नहीं कहा गया है यह अभी बस अनुमान लगाया गया है |
Read More :
- Realme Narzo 80x स्मार्टफ़ोन के Price और स्पेसिफिकेशन हुई लीक यह फ़ोन 50MP का कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ हो लॉन्च
- Vivo T4 5G स्मार्टफ़ोन दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ बहुत ही जल्द हो रहा है भारत में लॉन्च जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- OnePlus Nord CE 5 Lite 5G Launch Date in India & Price in India : भारत में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 के साथ बहुत ही जल्द होगा लॉन्च
iphone 17 Series Launch Date in India :
यदि हम लोग iphone 17 Series फ़ोन के लॉन्च डेट की बात करे तो कुछ लिक्स के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को India में सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है |
निष्कर्ष :
iPhone 17 Series का इंतजार लोग बहुत ही बेसब्री से कर रहे है क्योंकि Apple जब अपना स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करता है तो उस फ़ोन में वह कुछ ना कुछ नया सुधारित है और अगर आप Apple के कस्टमर्स है|
आप नया फ़ोन खरीदना चाहते है तो आप एक बार iPhone 17 Series के स्पेसिफिकेशन को जरुर देखे जिससे की आप को पता चले की आपके लिए iPhone 17 Series स्मार्टफ़ोन अच्छा है या नहीं हलाकि अभी iPhone 17 Series लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन यह इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है |