Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट में 10,200mAh की धाकड़ बैटरी और 13MP का कैमरा भारतीय बाजारों में मचा रही है धूम जाने Price

अगर आप लोग 2025 में कोई नया टेबलेट लेने को सोच रहे है तो आप लोगो के लिए Motorola का यह टेबलेट Motorola Moto Pad 60 Pro एक बेहतरीन और शानदार विकल्प हो सकता है | क्योकि यह टेबलेट एक काफी अच्छा टेबलेट माना जा रहा है | यह भारतीय बाजारों में अपने हुनर के दम पर तहलका मचाया हुआ है |

यह टेबलेट जब से लॉन्च हुआ है, तब से यह अपने बेहतरीन प्रोसेसर और शानदार बैटरी तथा धाकड़ कैमरा के दम पर इसको बाजारों में काफी ज्यादा मात्रा में लोग पसंद कर रहे है |

यदि आप कोई टेबलेट लेने चाहते है , तो Motorola Moto Pad 60 Pro सस्ते दाम में ही मिल सकता है | आइये अब हम आप लोगो को इसके बारे में निचे अच्छे से बताते है | की इसकी Price क्या होगी |

Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट का स्पेसिफिकेशन :

हम लोग अगर Motorola के इस टेबलेट में मिलने वाली स्पेसिफिकेशन की बात करे तो हम लोगो के लिए इसमें काफी सारी नये स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकता है | जो इस टेबलेट को और भी शानदार बनता है | यह टेबलेट अपने स्पेसिफिकेशन की दम पर सभी लोगो को खुस कर दिया है | क्योकि जो भी लोग इसके स्पेसिफिकेशन को देखते है , वह यह कहते है कि इस टेबलेट में काफी अच्छी – अच्छी नये स्पेसिफिकेशन दिया गया है |

ऐसे में आप लोग कोई टेबलेट को लेने वाले है , तो एक बार इस टेबलेट के स्पेसिफिकेशन और Price को जरुर देखले जिससे की आप लोगो को कोई अच्छा टेबलेट लेने को मौका मिल सके |

Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट का वेट और थिकनेस :

हम लोग अगर इस टेबलेट के वेट और थिकनेस की बात करे तो इस टेबलेट का वेट लगभग हम लोगो को 620 ग्राम तक हो सकता है और वाही पर इसके साथ ही में मिलने वाले थिकनेस की बात करे तो इस टेबलेट का थिकनेस लगभग 6.9 मिमी तक हो सकता है | जो की इस टेबलेट के लिया काफी बडिया हिय गया है | जिसको हम अराम से चला सकते है |

Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट का कलर और IPरेटिंग :

हम लोग Motorola के इस टेबलेट में कलर और IPरेटिंग की बात करे तो इसमें हम लोगो को IPX2 स्प्लैश रेजिस्टेंट को दिया गया है | जिका मतलब यह है कि यह हल्के पानी की बूदो और धुल के कर्ण से इस टेबलेट को बचा सकता है | यदि यह टेबलेट गलती से भी पानी में गीर गया तो यह टेबलेट खराब हो जायेगा |

जब हम लोग कोई भी सामान को लेने जाते है , तो सबसे पहले हम यह देखते है कि यह देखने में हमे कैसा लग रहा है | अगर वह हमे देखने में अच्छा नहीं लगता है , तो हम उस चीज को नहीं लेते है | ऐसे में हम यदि Motorola के इस टेबलेट में मिलने वाले कलर की बात करे तो इसमें हम लोगो को Pantone Bronze Green कलर दिया जा रहा है | जो इस टेबलेट के खूबसूरती को बढ़ा देता है | इसमें हमे एक ही कलर को दिया जा रहा है |

Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट का डिस्प्ले :

हम लोग अब Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हम लोगो के लिए 12.7 इंच का LTPS LCD डिस्प्ले को दिया गया है और 2944 x 1840 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 273 PPI की डेंसिटी और इसमें हम लोगो को 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस तथा इन सभी के साथ में 144Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट इसमें हम लोगो को दिया गया है | जो इस फ़ोन के काफी अच्छा बनता है |

Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट का प्रोसेसर :

हम अगर इस Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हम लोगो को यह देखने को मिल रहा है कि इस टेबलेट को अच्छे से चलाने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट का प्रोसेसर को दिया गया है | जो की एक काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है और इसमें हम लोग गेमिंग भी अराम से कर सकते है | इसमें हम लोगो को हीटिंग भी बहुत कम देखने को मिलती है |

Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट का कैमरा सेटअप :

अब हम इस टेबलेट के कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें हम लोगो को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए 13MP का रियल कैमरा वो भी LED फ्लैश के साथ और फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें हम लोगो को सेल्फी लेने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा को दिया गया है | जिसमे हम लोग 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है |

Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट का बैटरी और चार्जिंग :

हम लोग Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट को ज्यादा लम्बे समय तक चलाने के लिए इस टेबलेट में मिलने वाले बैटरी की बात करे तो इसमें हम लोगो को 10,200mAh बैटरी को दिया गया है और इसको चार्ज करने के लिए 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट को दिया गया है | जो इस टेबलेट को लगभग 35 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक कला सकती है |

Read more :

Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट का RAM और Storage :

अगर हम लोगो को Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट के अंदर अपने डाटा को सेव कर के रखने के लिए इसके अच्छे RAM और Storage का होना बहुत ही जरूरी होता है | ऐसे में हम लोग इस टेबलेट में मिलने वाले RAM और Storage की बात करे तो इसको देखते हुए हम यह कह सकते है कि इसमें हम लोगो को दो वेरिएंट को दिया गया है |

  • 8GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • 12GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज

Motorola Moto Pad 60 Pro टेबलेट का Price in India :

दोस्तों, हम लोग Motorola Moto Pad 60 Pro की कीमत की बात करे तो इस टेबलेट की कीमत को लेकर यह कहा जा रजा है कि इस टेबलेट की कीमत हम लोगो को इसके वेरिएंट के हिसाब से देखने को मिल रहा है | 8GB + 128GB वेरिएंट वाले टेबलेट की कीमत भारत में ₹26,999 होने वाल है और 12GB + 256GB वेरिएंट वाले टेबलेट की कीमत भारत में ₹29,999 दिया गया है |

Launch Date in India :

हम Motorola Moto Pad 60 Pro के Launch Date की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को भारत में 17 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया गया था और इस टेबलेट की बिक्री 23 अप्रैल 2025 से ही Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर की जाने लगी थी |

Leave a comment