CMF Phone 2 Pro स्मार्टफ़ोन के Launch Date & Price in India को लेकर काफी खबर निकलकर सामने आई है, कि CMF अपने नये स्मार्टफ़ोन CMF Phone 2 Pro को भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च करेगी | इस फ़ोन में हम लोहो को काफी सारी नये स्पेसिफिकेशन देखने को मिलने वाली है |
दोस्तों, लंदन के टेक कंपनी Nothing ने अपना एक सब-ब्रांड फ़ोन CMF Phone 2 Pro को भारत में 28 अप्रैल 2025 को लॉन्च करने जा रही है, इस फ़ोन में हम लोगो को काफी सारी नये स्पेसिफिकेशन मिलने वाली है | CMF अपने Phone 2 सीरीज के अंदर CMF Phone 2 और CMF Phone 2 Pro इन दो स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने वाली है | आइये अब हम लोग इस फ़ोन के बारे में नीची अच्छे से जाने |
फ़ोन का नाम | CMF Phone 2 Pro |
कैमरा | 50MP + 8MP + 2MP |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8050 |
बैटरी | 5,100mAh |
RAM | 6GB+8GB+8GB |
Storage | 128GB +128GB +256GB |
Launch Date | 28 अप्रैल 2025 |
Price | ₹20,000 – ₹25,000 |
CMF Phone 2 Pro का स्पेसिफिकेशन :

यदि हम लोग CMF Phone 2 Pro फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को काफी सारी नये स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलने वाली है ऐसे में यदि आप लोग इस समय कोई नया फ़ोन को धुड रहे है तो आप एक बार CMF Phone 2 Pro फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस को देखले |
CMF Phone 2 Pro का वेट और थिकनेस :
हम लोग यदि CMF Phone 2 Pro के वेट और थिकनेस की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर यह कहा जा रहा है की इस फ़ोन का वेट लगभग 190 ग्राम और थिकनेस की बात करे तो थिकनेस लगभग 8.2MM हमे देखने को मिल सकता है, इसको देखते हुए हम यह कह सकते है कि यह फ़ोन अन्य फ़ोन से काफी हल्का होने वाला है | जिसों हम अराम से चला सकते है |
CMF Phone 2 Pro का कलर और IPरेटिंग :
जब हम लोग कोई फ़ोन लेने जाते है तो हम सबसे पहले उस फ़ोन के कलर को देखते है कि वह फ़ोन देखने में कैसा लग रहा है ऐसे में हम यदि CMF Phone 2 Pro की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को ग्रे और ऑरेंज और लाइट ग्रीन यह तीन कलर हमे इस फ़ोन में मिल सकती है |
हम अब इसमें मिलने वाले IPरेटिंग की बात करे तो इस फ़ोन में हम लोगो को IP64 की रेटिंग देखने को मिल सकती है, जो इस फ़ोन को धुल और पानी से बचाता है |
CMF Phone 2 Pro का डिस्प्ले :
हमे CMF Phone 2 Pro को चलाने के लिए 6.7 इंच का FHD+ LTPS का सुपर AMOLED डिस्प्ले और 2400×1080 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 418ppi की डेंसिटी और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और इन सभी के साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट हम लोगो को इस फ़ोन में देखने को मिल सकता है |
CMF Phone 2 Pro का प्रोसेसर :
हमे इस फ़ोन को अच्छे तरह से चलाने के लिए एक अच्छे प्रोसेसर का होना बेहद जरूरी है ऐसे हम लोग CMF Phone 2 Pro की बात करे तो हम लोगो को इस फ़ोन को चलाने के लिए MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट का प्रोसेसर को दिया गया है | जो काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है और इस फ़ोन एक गेमिंग फ़ोन भी होने वाला है |
CMF Phone 2 Pro का कैमरा :

हमे इस फ़ोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है | इसमें हम लोगो को 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर हमे दिया गया है और अब हम इस फ़ोन के सेल्फी कैमरा की बात करे तो हम लोगो को 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो इस फ़ोन को खुबसूरत बनता है |
CMF Phone 2 Pro का बैटरी :
हमे किसी भी फ़ोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए उस फ़ोन के बैटरी का अच्छा होना बेहद जरूरी होता है | ऐसे में हम लोग CMF Phone 2 Pro के बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन में 5,100mAh की बैटरी और 44W का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है | जिसको हम देखते हुए यह कह सकते है कि इस फ़ोन की बैटरी काफी अच्छा और शानदार हम लोगो को मिलने वाला है |
CMF Phone 2 Pro का RAM और storage :
हमे अपने डाटा को अपने फ़ोन में अच्छे से सेव रखने के लिए उस फ़ोन के RAM और storage को अच्छा होना बेहद जरूरी होता है ऐसे में हम यदि हम CMF Phone 2 Pro फ़ोन के RAM और storage की बात करे तो इस फ़ोन के कुछ लिक्स के मुताबिक यह पता चला है कि इस फ़ोन को तीन वेरिएंट्स के साथ पेस किया जायेगा |
- 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज
- 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज
- 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
CMF Phone 2 Pro फ़ोन का Price in India :
दोस्तों, यदि हम लोग CMF Phone 2 Pro फ़ोन के Price की बात करे तो इसके कुछ लिक्स के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का Price India में लगभग 20,000 हजार रुपये से लेकर 25,000 हजार रुपये तक हमे देखने को मिल सकता है | यह फ़ोन एक मिड रेंज का फ़ोन होने वाला है |
Read More :
- Vivo X200s स्मार्टफ़ोन बहुत ही जल्द हो रहा है लॉन्च जाने फ़ोन का Price और स्पेसिफिकेशन
- iQOO Z10x 5G Price in India इस फ़ोन को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है : BIS साइट पर किया गया लिस्ट
- Oppo Find X8s Plus स्मार्टफ़ोन 6,000mAh की बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा के साथ होगा लॉन्च जाने फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन
CMF Phone 2 Pro फ़ोन का Launch Date in India :
दोस्तों, हम यदि इस फ़ोन के Launch Date in India की बात करे तो इस फ़ोन के Launch Date के बारे में अधिकारी टुए पर बता दिया गया है कि इस फ़ोन को India में 28 अप्रैल के Launch कर दिया जायेगा और हम लोग इस फ़ोन को Flipkart जैसे Online Platform पर से इसको खरीद सकते हैं |
निष्कर्ष :
दोस्तों, CMF Phone 2 Pro स्मार्टफ़ोन का बेहद खुबसूरत और शानदार स्मार्टफ़ोन है, इस फ़ोन में हम लोगो को काफी सारी नये स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलने वाली है | इसमें हम लोगो को 6.7 इंच का FHD+ LTPS का सुपर AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट का प्रोसेसर और हम लोगो को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए ट्रिपल कैमरा का सेटअप भी दिया गया है |
ऐसे में यदि आप लोगो को कोई नया फ़ोन को एक अच्छे मिड रेंज में लेना है, तो आप लोगो के लिए CMF Phone 2 Pro स्मार्टफ़ोन एक बेहद खुबसूरत और शानदार स्मार्टफ़ोन हो सकता है |