Oppo A3i Plus: 50MP कैमरा और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में जल्द लॉन्च

आज मैं आप लोगो को Oppo A3i Plus स्मार्टफोन  के फीचर तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में बताउगा तो आप लोग इस लेख को अंत तक अच्छे तरह से पढ़े जिससे आप लोगो को सही मोबाइल चुनने का मौका मिल सके |  

बहुत जल्द भारत में  Oppo A3i Plus स्मार्टफ़ोन लॉन्च हो सकता है :

चीनी कंपनी Oppo ने अपना A सीरीज का स्मार्टफ़ोन बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम Oppo A3i Plus रखा गया है हलाकि इस फ़ोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है लेकिन अभी इस फ़ोन को बहुत ही जल्द भारत में भी लॉन्च कर दिया जायेगा कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा रहा है की इस फ़ोन में हमे बहुत ही अच्छा डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकता है आइये अब हम इस के बारे में अच्छे तरह से निचे जाने |

Oppo A3i Plus का स्पेसिफिकेशन :

अगर हम Oppo A3i Plus फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो कुछ लिक्क हुए बातो से यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का दीजैनिंग और फीचर तथा और भी बहुत कुछ इससे आने वाले पिछले फ़ोन से अच्छा इस होने में देखने को मिल सकता है |

डिस्प्ले :

अब हम Oppo A3i Plus फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में हमे  6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले 2412×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट तथा 1200NITS की पीक ब्राइटनेस और 394PPI की पिक्सेल का डेंसिटी हम को इस फ़ोन में देखने को मिल सकता है इस को देखकर यह कह सकते है कि यह होने हमरे लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है |

कैमरा :

अब हम Oppo A3i Plus फ़ोन के कैमरा  की बात करे तो कुछ लिक्क ही बातो से यह पता चल रहा है कि इस फ़ोन में मेन  कैमरा 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और सेल्फी  कैमरा  8 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है जिससे यह कहा जा सकता है कि इस फ़ोन का कैमरा काफी अच्छा दिया गया है |

प्रोसेसर तथा RAM और storage :

अगर अब हम Oppo A3i Plus फ़ोन के प्रोसेसर तथा RAM और storage की बात करे तो इस फ़ोन में हमे Qualcomm  Snapdragon 695 चिपसेट का उपयोग किया गया है और अब हम इस फ़ोन के RAM और storage की बात करे तो इस फ़ोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का उपयोग किया गया है इस से यह कहा जा सकता है कि इस फ़ोन को चलाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी |

Read More: Vivo T4x 5G: 6,500mAh बैटरी के साथ मिलेंगा शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

बैटरी :

अगर अब हम इस फ़ोन के बैटरी के बात करे तो यह कहा जा सकता है कि इस फोने में हमे  5000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हमे देखने को मिल सकता है अब हम यह कह सकते है कि यह बैटरी इस फ़ोन को केवल 30 मिनट में ही 50% तक चार्ज कर देगी इस से यह कहा जा सकता है कि इस फ़ोन की बैटरी बहुत ही अच्छा और बहुत फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर रही है |

सेंसर : 

अगर अब हम इस फ़ोन के सेंसर की बात करे तो इस फ्पने में हमको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेसलॉक सेंसर और डुअल स्पीकर्स और भी कई तरह के चीजे आप सभी को देखने को मिल सकते है |

वेट और थिकनेस :

अगर अब हम इस फ़ोन के वेट और थिकनेस की बात करे तो इस फ़ोन का वेट 179.05 ग्राम और थिकनेस 7.15 MM और साथ ही में हम लेंथ और विड्थ की बात करे तो इस फ़ोन का लेंथ 162.54MM और विड्थ 75.44MM देखने को मिल सकता है लेकिन अभी इस के बारे में कंपनी की तेरफ सर कुछ नहीं कहा गया है यह अभी सीर्फ अनुमान अलगाया गया है |

कीमत :

अगर अब हम इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो इस फ़ोन का कीमत लगभग 15,000 रुपये से लाकर 20,000 रुपये तक कहा जा रहा है लेकिन अभी कंपनी ने इस फ़ोन के कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है |

निष्कर्ष :

मुझे यह उमीद है कि आप लोगो को मेरी यह लेख अच्छी लगी होगी और आप लोगो को  Oppo A3i Plus फ़ोन के कीमत के बारे में जानने मौका मिला होगा अगर आप इस कीमत के फ़ोन को खरीदना चाहते है तो यह फ़ोन आप के लिए बहुत अच्छा हो सकता है |

Leave a comment